22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़प्रतिनिधि, कुढ़नीकांटी स्थित गैस एजेंसी के मुंशी आफताब आलम की हत्या से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सुमेरा अफजलपुर स्थित आफताब के घर पर जैसे मातम पसर गया है. पिता अबुल हसन व मा शमा खातून बेटे की मौत से टूट सी गयी हैं. इधर पत्नी निकहत […]

परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़प्रतिनिधि, कुढ़नीकांटी स्थित गैस एजेंसी के मुंशी आफताब आलम की हत्या से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सुमेरा अफजलपुर स्थित आफताब के घर पर जैसे मातम पसर गया है. पिता अबुल हसन व मा शमा खातून बेटे की मौत से टूट सी गयी हैं. इधर पत्नी निकहत परवीन तो रह-रहकर अचेत हो जा रही थी. उसे संभालने वाले की आंखें भी नम हो जाती थीं. होश आने पर वह फिर से क्रंदन करने लगती. निकहत की तबीयत बिगड़ने पर नींद की सुई देनी पड़ी. उधर पिता की मौत से बेखबर अइयान (आठ), दानिश (पांच) व एक साल के आबिद लोगों के चेहरे देख रहे थे. उन्हें पता नहीं था कि पिता का साया उठ चुका है. दानिश बार-बार दादा से पूछता कि दरवाजे पर इतनी भीड़ क्यों है. मां-दादी क्यों रो रही है. मासूम बच्चों को देखने वाले भी विह्वल हो जाते थे. आफताब की कमाई से ही घर का चूल्हा-चौका चलता था. हालांकि उसके पिता भी एक निजी स्कूल में माली का काम करते हैं. देर शाम शव को कब्रगाह में दफना दिया गया. प्रतिनिधि, कुढ़नीखेल में हार-जीत लगा रहता है. कोई एक दिन हारता है तो दूसरे दिन जीत जाता है. इसलिये हार से निराश न हों, जीत का अभिमान न हो. बस खेल भावना का ध्यान रखें. खेल से तन-मन स्वस्थ होता है. सूबे के कला संस्कृति व युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने ये रविवार को ये बातें कहीं. वे मुजफ्फरा कमतौल मैदान में स्व श्याम नंदन सिंह टी ट्वेंटी टूर्नामेंट के पुरस्कार विरतण समारोह में बोल रहे थे.मंत्री ने कहा कि सूबे के क्रिकेटरों का भविष्य संवारने के लिये सरकार संकल्पित है. बिहार काे रणजी का दर्जा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. सीएम इसके लिये बीसीसीआई से संघर्ष कर रहे हैं. मंत्री ने विजेता टीम गोरौल को व पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा ने उपविजेता टीम देसरी को ट्रॉफी प्रदान किया. श्री कुशवाहा ने भी आयोजन की सराहना की.इससे पूर्व टॉस जीतकर देसरी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित अोवरों में 235 रन ठोंक दिये. जवाब में खेलने उतरी देसरी की टीम ने शानदार शुरुआत की. उमेश ने केवल 19 गेंदों में 42 रन ठोंक दिये. बावजूद टीम 19.1 ओवरों में 198 रनों पर सिमट गयी. 42 रन व तीन विकेट झटकने के लिये उमेश को मैन ऑफ द मैच चुना गया. देसरी के ही डायना को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया. समारोह में आयोजक संजीव कुमार रवि, उनकी मां सलीला देवी, रमेश कुमार छोटन, सुरेश प्रसाद सिंह, दुर्गाप्रसाद सिंह, अरविंद कुमार सबीन, दिनेश दिनकर, पप्पू कुमार आदि थे.कुढ़नी. सांसद अजय निषाद व विधायक केदार प्रसाद गुप्ता का नागरिक अभिनंदन रविवार को पुपरी के मध्य विद्यालय परिसर में किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.पशुपति सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सांसद ने कहा कि क्षेत्र की जर्जर सड़कों को दुरुस्त कराया जायेगा. नयी सड़कों का जाल बिछेगा. विधायक ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास व उम्मीद से प्रतिनिधि चुना, उनकी आकांक्षा पूरी करेंगे. भ्रष्टाचारमुक्त कुढ़नी बनायेंगे. संचालन राजेश सिंह ने किया. मौके पर श्यामनंदन यादव, सुबोध सिंह, शंकर कुशवाहा, देवेंद्र सिंह, प्रभाष सिंह, अजय कुमार आदि थे. होश आने पर गायब थी बाइककुढ़नी. बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार गिर पड़ा. वह बेहोश हो गया. होश आया तो उसकी बाइक गायब थी. घटना फकुली ओपी क्षेत्र के एनएच 77 पर ठोढ़ी पुल पर शनिवार की रात की है. इस बाबत वैशाली जिला के भगवानपुर निवासी संजीत कुमार ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज करायी. इसमें कहा है कि वह अपनी स्पलेंडर बाइक से सकरी-सरैया स्थित ससुराल जा रहे थे. रात करीब 8.30 बजे सामने से आ रहे बोलेरो ने ठोकर मार दी. इस घटना वे बाइक समेत रोड पर गिर पड़े. चोट की वजह से बेहोश हो गये. थोड़ी देर बाद होश आया तो बाइक चोरी हो चुकी थी.श्रद्धांजलि सभा कुढ़नी. रामजतननगर तुर्की में रविवार को बाबा रामजतन की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा व संत समागम का आयोजन किया गया. मौके पर जयंत कुमार, पूर्व मुखिया शंभु पासवान, शत्रुघ्न पासवान, नकलदेव राय, श्याम पासवान आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें