24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिया समुदाय ने मनाया ईद-उल-जहरा

शिया समुदाय ने मनाया ईद-उल-जहराइमामबाड़ों में हुई महफिल, लोगों ने मनायी खुशीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरशिया समुदाय की ओर से सोमवार को ईद-उल-जहरा मनाया गया. मान्यता के अनुसार इसी दिन इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों को शहीद करने वाले का सिर काट कर इमाम के बेटे सैयद सज्जाद के सामने प्रस्तुत किया गया था. इसके बाद […]

शिया समुदाय ने मनाया ईद-उल-जहराइमामबाड़ों में हुई महफिल, लोगों ने मनायी खुशीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरशिया समुदाय की ओर से सोमवार को ईद-उल-जहरा मनाया गया. मान्यता के अनुसार इसी दिन इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों को शहीद करने वाले का सिर काट कर इमाम के बेटे सैयद सज्जाद के सामने प्रस्तुत किया गया था. इसके बाद उनके चेहरे पर मुसकान आयी. इसी दिन को याद कर शिया समुदाय ने खुशी मनायी. इस मौके पर सभी इमामबाड़ों में महफिल का आयोजन किया गया. कमरा मुहल्ला स्थित इमामबाड़े में महफिल का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में शिया समुदाय के लोग शामिल हुए. उधर हसन चंक बंगरा में महफिल आयोजित हुई. इस मौके पर पटना से आये मो शमशी रजा ने तकरीर की. निजामत वसीम अब्बास ने किया. कार्यक्रम में शायद अली अहमद, कमर नकवी, आफताब हुसैन जाफरी, हसन जामिल, हसन फराज, शहजादा असगर, आसिफ हुसैन व अब्बास यावर ने कलाम पेश किया. शायरों ने इन शब खुदा के सहके मलंगों पे जिद है, मौला अली का जिक्र एरम की कलीद है व हर दुश्मने अली का कलेजा कबाब है, दुनिया में आज फातिमा जहरा का ईद है. सुनाकर सराहना बटोरी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें