Advertisement
मां के साथ रहने को राजी नहीं नाबालिग को चाइल्ड लाइन भेजा
मुजफ्फरपुर: 15 साल की नाबालिग को अपने साथ रखने को लेकर ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के झिटकहियां में रविवार को हंगामा हुआ. इसकी वजह से मामले में पुलिस को दखल देना पड़ा. दरअसल, नाबालिग अपनी बड़ी बहन के यहां रह रही थी, जो उसकी मां को नागवार गुजर रहा था. वो नाबालिग को अपने साथ ले […]
मुजफ्फरपुर: 15 साल की नाबालिग को अपने साथ रखने को लेकर ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के झिटकहियां में रविवार को हंगामा हुआ. इसकी वजह से मामले में पुलिस को दखल देना पड़ा. दरअसल, नाबालिग अपनी बड़ी बहन के यहां रह रही थी, जो उसकी मां को नागवार गुजर रहा था. वो नाबालिग को अपने साथ ले जाना चाहती थी, जबकि नाबालिग उसके साथ जाने को तैयार नहीं थी. इसी वजह से विवाद बढ़ गया और मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी.
ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि रविवार की दोपहर झिटकहियां में विवाद की सूचना मिली. पारिवारिक मामला होने की वहज से थाने सेे जवानों को भेजा गया. मौके पर मां-बेटी के बीच विवाद चल रहा था. मां अपनी बड़ी बेटी से कह रही थी कि उसकी छोटी बेटी को लेकर जायेगी, जबकि बड़ी बेटी अपनी बहन को साथ रखना चाहती थी.
इस बीच पुलिस पहुंची, तो मामला कुछ शांत हुआ. पुलिस की ओर से नाबालिग से पूछा गया कि वो किसके साथ रहना चाहती है. इस पर उसने कहा कि वो अपनी बहन के साथ रहना चाहती है. ये बात सुनते ही नाबालिग की मां भड़क गयी और वो अपनी बेटी पर तरह-तरह के इल्जाम लगाने लगी.
मामला सुलझलता नहीं देख, पुलिस ने सबको थाने तलब कर लिया. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने सभी से पूछताछ की, लेकिन मामला नहीं सुलझा, तो उन्होंने नाबालिग को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि अगर जरूरत होगी, तो मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी. इससे पहले नाबालिग से चाइल्ड में जाकर जानकारी ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement