बिजली आवंटन में भारी कटौती, हांफ रहे 33 केवीए फीडर सेंट्रल डिस्पैच से शाम में हो रही बिजली की कटौतीहर दिन शाम में बिजली का संकट भिखनपुरा ग्रिड से जुड़े फीडरों से बिजली आपूर्ति बाधित वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबिजली के आवंटन में इन दिनों भारी कटौती हो रही है. हर दिन शाम में भिखनपुरा ग्रिड को मात्र 50 मेगावाट बिजली ही आपूर्ति की जाती है, जबकि जरूरत 90 मेगावाट के आसपास है. फुल लोड बिजली नहीं मिलने से सभी 33 केवीए फीडरों का हाल शाम में बहुत खराब हो जाता है. करीब दस दिन पूर्व बिजली जब फुल लोड मिल रही थी तब शहर से लेकर गांव तक रौशन था. लेकिन आज स्थिति बदल गयी हैं. शहर में शाम से बिजली संकट हो जाता है. सेंट्रल डिस्पैच से इस ग्रिड को बिजली की कटौती हो रही है. दिन में ग्रिड को फुल लोड बिजली दी जाती है. बिजली मिलने के बाद 33 केवीए फीडरों का लोड घट जाती है. लेकिन जब बिजली की कटौती होती है तो फीडरों पर अधिक लोड हो जाता है. भिखनपुरा ग्रिड से जुड़े सभी 33 केवीए फीडर हांफने लगते हैं. ग्रिड सूत्रों का कहना है कि ग्रिड का लोड बढ़ने पर आवंटन ही घट जाता है. यह हाल करीब आठ दिनों से बनी हुई है. 33 केवीए माड़ीपुर फीडर को 4.50 बजे से 6.10 बजे तक, कुढ़नी फीडर 5.30 से 9.00, कांटी फीडर 5.40 बजे से 8.20 बजे तक, नया टोला में 6.10 बजे से 9.05 बजे तक, बंदरा को 6.05 बजे से 9.40 बजे तक, 11 केवीए टाउन 3 फीडर को 6.30 बजे से लगातार, 11 केवीए सिकंदरपुर 6.36 बजे से लगातार, सिकंदरपुर 6.36 बजे से लगातार बिजली की कटौती की गई. जबकि एसकेएमसीएच ग्रिड की स्थिति अच्छी है. यहां से जुड़े 33 केवीए फीडरों को पूरी बिजली मिलती है. यह की क्षमता 60 मेगावाट बिजली की है. शनिवार को इस ग्रिड को सुबह में 50 मेगावाट बिजली का आवंटन मिला. दोपहर के बाद फुल लोड में सारे फीडर चले. हालांकि, एक फीडर को एक से डेढ़ घंटा तक बंद किया जा रहा है. इससे बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी होती है.एस्सेल विद्युत वितरण लिमिटेड के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि बिजली के आवंटन में कटौती का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है. लेकिन जल्द ही स्थिति में सुधार की उम्मीद है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिजली आवंटन में भारी कटौती, हांफ रहे 33 केवीए फीडर
बिजली आवंटन में भारी कटौती, हांफ रहे 33 केवीए फीडर सेंट्रल डिस्पैच से शाम में हो रही बिजली की कटौतीहर दिन शाम में बिजली का संकट भिखनपुरा ग्रिड से जुड़े फीडरों से बिजली आपूर्ति बाधित वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबिजली के आवंटन में इन दिनों भारी कटौती हो रही है. हर दिन शाम में भिखनपुरा ग्रिड को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement