30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोचहां की विधायक बेबी देवी को शुक्रवार की रात फिर मिली हत्या की धमकी

मुजफ्फरपुर : बिहार के बोचहां सीट से इस बार विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रबल मत से विजयी हुईं विधायक बेबी देवी को दो दिन में लगातार दो बार धमकी दी गयी है. पहले उन्हें गुरुवार रात धमकी दी गयी व एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगी गयी, फिर शुक्रवार की रात दूसरे […]

मुजफ्फरपुर : बिहार के बोचहां सीट से इस बार विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रबल मत से विजयी हुईं विधायक बेबी देवी को दो दिन में लगातार दो बार धमकी दी गयी है. पहले उन्हें गुरुवार रात धमकी दी गयी व एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगी गयी, फिर शुक्रवार की रात दूसरे माेबाइल नंबर पर एसएमएस कर कहा गया कि बेबी देवी हमारी बात मान जाओ नहीं तो हम तुम्हें जान से मार देंगे. बेबी देवी आज सुबह सुबह इस मामले की शिकायत पुलिस प्रशासन से कर रही हैं. उन्होंने साफ कहा है कि वे किसी से डरने वाली नहीं हैं और जनता के लिए काम करती रहेंगी.
मालूम हो कि उन्होंने इस बार चुनाव में लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के दामाद अनिल कुमार साधु को हराया है. पहले बेबी को ही लोजपा प्रमुख ने अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन दामाद के बागी होने पर बेबी से टिकट वापस लेकर अनिल को उम्मीदवार बना दिया था. इसके बाद बेबी देवी निर्दलीय ही मैदान में उतरीं व जीतीं.
विधायक बेबी देवी ने मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्य सचिव, डीजीपी सहित पुलिस के सभी वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. सिटी एसपी आनंद कुमार ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. विधायक ने इस मामले में मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है.
उधर, शुक्रवार रात फिर बेबी देवी के दूसरे मोबाइल नंबर पर एसएमएस से धमकी दी गयी है. बेबी देवी ने एक क्षेत्रीय न्यूज चैनल से बताया कि इस बार मेरे दूसरे मोबाइल नंबर पर एसएमएस आया है. इसमें कहा गया है कि बेबी देवी हमारी बात मान जाओ, नहीं तो हम तुम्हें मार देंगे.
बेबी देवी ने इस संबंध में कहा है कि वे इसकी शिकायत वरीय पुलिस अधिकारियों से कर रही हैं. उन्होंने कहा कि मैं जनता की विधायक हूं और जनता के लिए रात दिन जुटी रहती हूं. उन्होंने कहा कि जब विधायक का यह हाल है, तो फिर आम जनता का क्या हाल होगा. हालांकि उन्होंने पुलिस की कार्रवाई से संतोष प्रकट किया. उन्होंने कहा कि कल की शिकायत के बाद गिरफ्तारियां की गयी है.
गुरुवार रात 9:47 बजे आया एसएमएस
विधायक बेबी देवी के मोबाइल पर गुरुवार की रात करीब 9:47 बजे मोबाइल नंबर 8757813899 से धमकी भरा एसएमएस आया. एसएमएस का मजमून था, ‘‘सुनो बेबी जी, अगर भलाई चाहती हो, तो एक करोड़ रुपये दे दो, नहीं तो पूरे परिवार को खतरा है. लाल सलाम.’’ इस मैसेज को विधायक बेबी ने शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे पढ़ा. मैसेज पढ़ने के बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी.
सूचना मिलते ही हरकत में आयी पुलिस
बेबी देवी को धमकी भरा एसएमएस मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी हरकत में आ गये. मिठनपुरा थानाध्यक्ष किरण कुमार ने विधायक के मिठनपुर लाला टोली स्थित आवास पर पहुंच कर उनका बयान दर्ज किया. विधायक के बयान पर पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. सिटी एसपी आनंद कुमार मिठनपुरा पुलिस से इस मामले की पल-पल जानकारी ले रहे थे.
चुनाव के समय भी मिली थी धमकी
विधायक बेबी देवी को इसके पहले भी धमकी मिल चुकी है. गत 23 अक्टूबर को चुनाव के समय इनके आवास पर स्पीड पोस्ट भेजकर अपराधियों ने धमकी दी थी. उस समय पत्र में लिखा गया था, ‘‘चुनाव मत लड़ो, नहीं तो अंजाम बहुत ही बुरा होगा.’’ वरीय अधिकारियों को उस समय भी इसकी सूचना दी गयी थी.
इसके बाद उन्हें एक सुरक्षा गार्ड व दो हाउस गार्ड भी उपलब्ध कराया गया था. उस समय साफ तौर पर चुनाव लड़ने से मना किया गया था. फिर भी बेबी कुमारी चुनाव लड़कर जीत का झंडा फहराया. विधायक बनने के बाद उन्हें तीन सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराये गये, लेकिन पुलिस आज तक धमकी भरा पत्र भेजनेवाले का खुलासा नहीं कर सकी है. एक बार फिर धमकी दिये जाने से पूरे परिवार के लोग भय से सहमे हुए हैं.
डीआइजी व एसपी को दिया आवेदन
शुक्रवार की दोपहर विधायक बेबी देवी डीआइजी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव व सिटी एसपी आनंद कुमार के कार्यालय पहुंच इस संबंध में उन्हें एक आवेदन सौंपा. विधायक बेबी ने अपने जान-माल की सुरक्षा के साथ ही इस मामले में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी करने को कहा है.
मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी आनंद कुमार ने कहा कि विधायक की सुरक्षा बढ़ायी गयी है. विधायक को जिस नंबर से धमकी भरा एसएमएस भेजा गया है, उसका कॉल डिटेल व टावर लोकेशन की जानकारी ली जा रही है. एएसपी अभियान राणा ब्रजेश के नेतृत्व में मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
वहीं विधायक बेबी देवी ने कहा कि असामाजिक तत्वों ने ऐसी हरकत की है. मैं इससे डरनेवाली नहीं हूं. चुनाव लड़ने से मना करते हुए धमकी भरा पत्र भेजा गया था. बोचहां की जनता ने विश्वास कर क्षेत्र की सुरक्षा व विकास की जवाबदेही सौंपी है. उसे हर हाल में पूरा किया जायेगा. क्षेत्र में पूर्व से भ्रष्टाचार का विरोध करने पर ऐसी साजिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें