23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संकुल संसाधन केन्द्र रंग बहादुर मध्य वद्यिालय मोतीपुर में तरंग प्रतियोगिता का आयोजन

संकुल संसाधन केन्द्र रंग बहादुर मध्य विद्यालय मोतीपुर में तरंग प्रतियोगिता का आयोजनप्रतिनिधि,मोतीपुरमोतीपुर बाजार स्थित रंग बहादुर मध्य विद्यालय संकुल संसाधन केंद्र में बुधवार को संकुल स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. अव्वल छात्रों को पुरस्कृत किया गया. सौ मीटर दौर में रंग बहादुर मध्य […]

संकुल संसाधन केन्द्र रंग बहादुर मध्य विद्यालय मोतीपुर में तरंग प्रतियोगिता का आयोजनप्रतिनिधि,मोतीपुरमोतीपुर बाजार स्थित रंग बहादुर मध्य विद्यालय संकुल संसाधन केंद्र में बुधवार को संकुल स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. अव्वल छात्रों को पुरस्कृत किया गया. सौ मीटर दौर में रंग बहादुर मध्य विद्यालय मोतीपुर के विक्की कुमार व मध्य विद्यालय जुनेदा की अनीता कुमारी ने पहला स्थान हासिल किया. वहीं चार सौ मीटर दौड़ में मध्य विद्यालय महमदपुर बलमी के अमरजीत कुमार व बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय जुनेदा की सपना कुमारी पहले स्थान पर रहीं. प्रधानाध्यापक सह डीडीओ मुस्तकीम अंसारी ने पुरस्कार वितरण किया. अध्यक्षता बीआरपी नसीम अहमद ने की. मौके पर संकुल समन्वयक वरदायक नंदन सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थि थे. डायन प्रताड़ना में मारपीट कर रुपये छीने प्रतिनिधि,मोतीपुरब्रह्मपुरा गांव निवासी शांति देवी ने डायन कहने का विरोध करने पर पति मिश्रीलाल साह व पुत्र विषहर कुमार को मारपीट कर चेन व 10372 रुपये छीनने का आरोप लगाया है. इस बाबत थाने में आवेदन देकर पोषण साह, टूटू कुमार, लक्ष्मी देवी, रामकली देवी को आरोपित किया है. जख्मियों का उपचार पीएचसी में कराया गया. आवेदन में कहा गया है 12 दिसंबर को खेत से लौटते समय आरोपितों ने उसे डायन कहा. विरोध करने पर पुत्र पति को मारपीट कर जख्मी कर दिया और रुपये तथा चेन छीन लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष लाल कुमार पासवान ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.पूर्व विधायक के सम्मान में बंद रहा बाजारप्रतिनिधि,मोतीपुरबरूराज के पूर्व विधायक स्व ब्रजकिशोर सिंह की श्रद्धांजलि में बुधवार को फुलवरिया चौक के व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं. परसौनीनाथ निवासी किशोरी नंदन पंकज की अध्यक्षता में व्यवसायियों ने शोक सभा की. प्रखंड राजद अध्यक्ष जावेद अहमद व रिटायर्ड प्राचार्य रामदेव राय अरुण ने स्व़ सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि वे समस्याओं के समाधान के लिये हमेशा तत्पर रहते थे. शोकसभा में डॉ वशीर, पूर्व मुखिया इसरार हुसैन, पूर्व प्रमुख मो फिरोज, सरपंच बिनोद सिंह, माधव भगत, देवेंद्र भगत, रमेश कुशवाहा, अमरेंद्र राय, साहबजादा हुसैन, मुन्ना आलम, फेकन साह, बच्चा अंसारी, रेयाजुद्दीन अंसारी, मो लालबाबू, गंगेश्वर चौधरी, लालबाबू चौधरी, अनूठा चौधरी, बसंत मिश्रा, जयनारायण सिंह, राजेश सिंह, अवधेश मिश्रा, मुखिया अशोक सिंह, पूर्व मुखिया ब्रजकिशोर सिंह आदि थे. मोतीपुर में तीस हजार नगदी सहित दो लाख के आभूषण की चोरीमोतीपुर. थाना क्षेत्र के सांढा डम्बर टोला के महना कर्बला गांव में मंगलवार की रात चोरों ने मो मुस्लिम के घर की खिड़की तोड़कर तीस हजार रुपये सहित दो लाख के आभूषण चुरा लिये. चोरी गये सामानों में सोने की चेन, झुमका, पायल आदि शामिल हैं. मो मुस्लिम ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. आवेदन में कहा गया है कि मंगलवार की रात खिड़की तोड़कर चाेर घुसे और घर से बक्सा-पेटी उठाकर ले गये. सुबह में घटना की जानकारी ली. घर से थोड़ीर दूर पर टूटा पेटी-बक्सा पड़ा था. स्थानीय लोगों के मुताबिक पास के आम की गाछी में जुआरियों का जमावड़ा लगा रहता है. वहां दूर-दूर के जुआरी जमे रहते हैं. इससे लोग भयाक्रांत रहते हैं. लेकिन पुलिस नजरे फेरे रहती हैं. प्रभारी थानाध्यक्ष लाल कुमार पासवान ने बताया कि छानबीन कर रहे हैं. मारपीट कर रुपये छीनामोतीपुर. थाना क्षेत्र के बरियारपुर रूदल गांव में मंगलवार को केसौर खोदने के विवाद में मारपीट हो गयी. इसमें एक गुट ने राजेश कुमार राय से मारपीट की. विरोध करने पर कनपटी में पिस्टल सटाकर चांदी की सिकड़ी व 23 सौ रुपये छीन लिये. थाना में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. इस बाबत राजेश ने मोतीपुर थाना में आवेदन देकर गांव के ही महेश राय, महादेव राय व नरेश राय को आरोपित किया है. प्रभारी थानाध्यक्ष लाल कुमार पासवान ने बताया कि मामला आपसी विवाद का लग रहा है. पुलिस छानबीन कर रही है. दहेज के लिये विवाहिता को घर से निकालाप्रतिनिधि,मोतीपुरदहेज में दो लाख रुपये व मोटरसाइकिल नहीं देने पर उर्मिला देवी को मठिया मोरसंडी स्थित ससुरालवालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया. इस बाबत उर्मिला देवी ने पति देवेंद्र राय, ससुर उगन राय, सास जसोधी देवी व राजेश राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि इसी वर्ष 28 मई को शादी हुई थी. कुछ दिन सब कुछ ठीक रहा. इसके बाद ससुरालवाले मायके से दहेज में दो लाख रुपये व मोटरसाइकिल लाने का दबाव बनाने लगे. मायके वालों की गरीबी का हवाला दिया तो मारपीट कर घर से निकाल दिया. फिलहाल वह मायके अदलपुर में है. प्रभारी थानाध्यक्ष लाल कुमार पासवान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें