मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में शुक्रवार को विभागाध्यक्षों की एक बैठक हुई. इसमें वीसी ने यूजीसी के पीएचडी रेगुलेशन 2009 को सख्ती से लागू करने को लेकर विचार-विमर्श किया व कई निर्देश भी दिये. नैक से मूल्यांकन कराने को लेकर भी विभाग के अध्यक्षों को जोर-शोर से तैयारी शुरू करने को कहा गया. लेटर ऑफ इंटेंट को नये सिरे से भर कर यूजीसी को भेजने का फैसला लिया गया.
वहीं, वीसी ने नैक मूल्यांकन से पूर्व विभागों को चुस्त-दुरुस्त करने में आ रही परेशानियों को जल्द दूर करने को कहा. इसके लिए तीन दिन में अधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम बना कर विभागों की जांच कराने की बात कही. बैठक में कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला, प्रोक्टर डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव, विकास पदाधिकारी डॉ कल्याण कुमार झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह समेत सभी विभागाध्यक्ष मौजूद थे.
नये सिलेबस को मिली
मंजूरी : बिहार विवि पहली बार देश के दूसरे विवि के विषय विशेषज्ञों को बुला कर पीएचडी का नया सिलेबस तैयार कराया है. इसे बैठक में विभागाध्यक्षों ने मंजूरी दे दी. अब इसे 30 नवंबर को होनेवाली एकेडमिक काउंसिल की बैठक में रखा जायेगा. वीसी ने सभी को शैक्षणिक माहौल बनाने की पूरी कोशिश करने का निर्देश दिया.