36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालगंज के कपड़ा व्यवसायी की हत्या

लालगंज के कपड़ा व्यवसायी की हत्याहत्या कर बोरे में बंद कर फेंकी लाशसरैया थाना क्षेत्र के खेत में पड़ी थी लाश लालगंज थाना क्षेत्र के प्रेमगंज निवासी संतोष नायक का था शवभूमि विवाद में हत्या का आरोप फोटो. प्रतिनिधि, पारू /सरैयासरैया थाना क्षेत्र के सरैया-बासुदेवपट्टी रोड में मुशहर टोला के पास झाड़ी में रविवार की […]

लालगंज के कपड़ा व्यवसायी की हत्याहत्या कर बोरे में बंद कर फेंकी लाशसरैया थाना क्षेत्र के खेत में पड़ी थी लाश लालगंज थाना क्षेत्र के प्रेमगंज निवासी संतोष नायक का था शवभूमि विवाद में हत्या का आरोप फोटो. प्रतिनिधि, पारू /सरैयासरैया थाना क्षेत्र के सरैया-बासुदेवपट्टी रोड में मुशहर टोला के पास झाड़ी में रविवार की सुबह करीब 45 वर्षीय पुरुष की लाश बरामद की गयी. उसकी लाश बोरे में बंद थी. बाद में मृतक की पहचान लालगंज थाना क्षेत्र के प्रेमगंज निवासी संतोष नायक के रूप में की गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. इस मामले में तीन को नामजद किया गया है.ग्रामीणों के मुताबिक सरैया-बासदेवपट्टी पथ में मुशहर टोला के निकट कमल पासवान के खेत में बोरा पड़ा था. कुछ लोग सुबह में उधर से गुजरे तो बोरा पड़ा देख चौंके. नजदीक जाकर देखा तो बोरे से इंसान का पैर बाहर निकला था. यह देख लोगों ने शोर मचाया. ग्रामीणों की सूचना पाकर पुलिस पहुंची. बोरा खोलवाया तो उसमें करीब 45 वर्षीय पुरुष का शव था. गले पर कसने के निशान के थे. कान से खून निकला हुआ था. शरीर के अन्य स्थानों पर भी जख्म थे. गले पर भी निशान थे. पुलिस ने शव को अज्ञात मानकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. किसी से सूचना मिलने पर करीब दस बजे दिन में लालगंज थाना क्षेत्र के प्रेमगंज निवासी ललिता देवी परिजनों के साथ थाने पर पहुंची. पुलिस के पास उपलब्ध शव की तस्वीर देखी तो उसकी पहचान अपने पति संतोष नायक के रूप में की. ललिता ने अपने ही गांव के पड़ोसी अरविंद नायक, सुबोध नायक व शंभू सिंह पर हत्या कर शव को फेंकने की आशंका के साथ मामला दर्ज कराया. ललिता ने बताया कि इन लोगों से भूमि विवाद चल रहा था. पूर्व मे भी इनलोगों ने धमकी दी थी. आखिरकार उसके पति की जान ले ली. अन्य परिजनों की हत्या की अाशंका भी आवेदन में जतायी गयी है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पीएम व मंत्री को बधाईसरैया. रेल लाइन संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को जगत सिंह उच्च विद्यालय परिसर में जलेश्वर सहनी की अध्यक्षता में हुई. इसमें हाजीपुर से वैशाली तक रेल सेवा अगले साल शुरू करवाने तथा मुजफ्फरपुर से पटना भाया दीघा जल्द रेल दौड़ाने संबंधी घोषणा पर पीएम व रेलमंत्री को बधाई दी गयी. बैठक में समिति के सचिव मानिकचंद सहनी, राजकुमार राय, भिखारी सहनी, सरोज सिंह, लालबाबू सिंह आदि थे. मारपीट व लूटपाट की शिकायतसरैया. थाना क्षेत्र के हरपुर बेनी गांव निवासी जितेन्द्र पांडेय ने जानलेवा हमला करने व मोबाइल व रुपये लूटने की शिकायत सरैया थाने में की. आवेदन में बताया गया है कि शनिवार की शाम अपने चचेरे साले के साथ छाप गांव से घर लौट रहे थे. तभी उनको फोन कर गांव के ही रविन्द्र पांडेय के घर पर होनेवाली पंचायती में आने को कहा गया. जब वे वहां पहुंचे तब संजय पांडेय, राजेश्वर पांडेय, अमरेश कुमार तथा जैतपुर ओपी के अमैठा के धर्मवीर ठाकुर ने हमला कर दिया. आसपास के लोग जुटे तो गले से सोने की चेन, अठारह हजार रुपये व मोबाइल छीनते हुये भाग निकले. पीड़ित ने डीएसपी मदन कुमार आनंद से रविवार को मिल कर न्याय की गुहार लगायी है. देहरादून से वानिकी की ट्रेनिग लेकर लौटे सरैया के किसान, क्षेत्र के किसानों को सिखायेंगे वानिकी के गुण.सरैया. वन विभाग की ओर से देहरादून में वानिकी पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर से भटौलिया के सभी किसान रविवार को वापस लौटे. किसानों ने बताया कि देहरादून फॉरेस्ट ट्रेनिंग एकेडमी में पॉपलर की नर्सरी और वानिकी पर तीन दिनों का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान संस्थान के वैज्ञानिक ने कोकोपिट तकनीक से ट्रे में पौधे तैयार करने और वानिकी के सही प्रबंधन पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया. देहरादून से लौटे भटौलिया के किसान धनेश्वर पंडित, राम मनोहर भगत, राम किशोर चौधरी व रंजीत कुमार ने बताया कि नयी तकनीक से वानिकी की खेती के लिए हमलोग यहां के किसानों को प्रशिक्षण देगें और पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ इस विपरीत मौसम में वे अपनी आमदनी वानिकी के माध्यम से कैसे बढाये इसके लिए किसान को जागरूक करेंगे. एम बी आर आई भटौलिया के संस्थापक अविनाश कुमार ने बताया कि वैसे तो यहां पहले से पॉपुलर की खेती कर रहे हैं लेकिन उनके पास तकनीकी जानकारी की कमी थी ऐसे में देहरादून से आय किसान समय समय यहां के किसानों को नयी तकनीक की जानकारी देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें