प्रमोशन के लिए कर्मचारी संघ का दबाव काम आया- एक दिसंबर को प्रमोशन कमेटी की बैठक में होगा विचार – विवि के करीब सवा सौ कर्मचारियों को मिल सकता है लाभ संवाददाता, मुजफ्फरपुर विवि में कर्मचारियों के प्रोन्नति की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. कर्मचारी संघ की चेतावनी के बाद दबाव में आये विवि प्रशासन ने एक दिसंबर को प्रमोशन कमेटी की बैठक बुलायी है, जिसमें विवि के करीब सवा सौ कर्मचारियों के प्रमोशन पर फैसला लिया जायेगा. इसके साथ ही कॉलेजों में भी करीब 50 कर्मचारी प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं, जिन्हें फायदा मिल सकता है. संघ ने पिछले सप्ताह ही कुलपति को मांगपत्र दिया था. प्रमोशन कमेटी की बैठक बुलाये जाने के बाद संघ ने राहत की सांस ली है. बरसों से प्रमोशन की प्रक्रिया लंबित थी, जिसको लेकर कर्मचारियों में काफी आक्रोश था. प्रक्रिया के तहत निम्न वर्गीय से उच्च वर्गीय, उच्च वर्गीय से सेक्शन अफसर व सेक्शन अफसर से सहायक कुल सचिव के पद पर प्रोन्नति की जानी है. प्रमोशन कमेटी में रजिस्ट्रार सचिव है. वहीं सदस्य के रूप में एलएस कॉलेज के प्रिंसिपल अमरेंद्र यादव, केमिस्ट्री हेड बीएन झा, सीसीडीसी डॉ तारण राय व कर्मचारियों के प्रतिनिधि के रूप में कर्मचारी संघ के सचिव एमपी जायसवाल को शामिल किया गया है. संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की मांगों पर विचार करने के लिए विवि प्रशासन ने 30 नवंबर को शाम चार बजे से बैठक बुलायी है. इसमें विवि के वरीय पदाधिकारियों के साथ ही संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. पिछले सप्ताह संघ की ओर से दिये गये मांगपत्र पर विचार-विमर्श किया जायेगा. बैठक में खासकर प्रोन्नति का मामला उठेगा, जिसको देखते हुए विवि प्रशासन ने पहले से ही प्रमोशन कमेटी की बैठक निर्धारित कर दी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रमोशन के लिए कर्मचारी संघ का दबाव काम आया
प्रमोशन के लिए कर्मचारी संघ का दबाव काम आया- एक दिसंबर को प्रमोशन कमेटी की बैठक में होगा विचार – विवि के करीब सवा सौ कर्मचारियों को मिल सकता है लाभ संवाददाता, मुजफ्फरपुर विवि में कर्मचारियों के प्रोन्नति की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. कर्मचारी संघ की चेतावनी के बाद दबाव में आये विवि प्रशासन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement