प्रकाश पर्व पर शबद कीर्तन से संगत हुई निहाल- धूमधाम से मनाया गया गुरुनानक देवजी का जन्म दिवस- गुरुद्वारा में सुबह से रही भक्तों की भीड़, लोगों ने टेका मत्थावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सिखों के प्रथम गुरु गुुरुनानक देवजी के 547वां जन्म दिवस बुधवार को प्रकाश पर्व के रूप में धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर रमना गुरुद्वारा में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही. सिख समुदाय के अलावा अन्य धर्मों के लेागों ने यहां आकर गुरुग्रंथ साहिब को मत्था टेका. गुरुद्वारा में पिछले तीन दिनों से चल रहे अखंड पाठ की समाप्ति हुई. इसके बाद दीवान सजाया गया. रागी जत्था के सुरजन सिंह चौहान ने शबद कीर्तन प्रस्तुत कर संगत को निहाल किया. इन्होंने जाहर पीर जगत गुरु बाबा… जैसे कई शबद कीर्तन सुनाये. मंजीत कौर गांधी ने तल तारण गुरुनानक आया व रिमल कौर ने सबसे बड्ढा सत गुरु नानक जिन कल राखी मेरी… कीर्तन प्रस्तुत कर भक्तों को मुग्ध कर दिया. दोपहर में लंगर का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों लोगों ने लंगर अटूट बरता. शाम में एक बार फिर दीवान सजा कर शबद कीर्तन से संगत को निहाल किया गया. बच्चों को दिया गया पुरस्कारगुरुद्वारा में 20 बच्चों के बीच गुरुनानक देव सहित अन्य गुरुओं की जीवन पर प्रश्न पूछे गये. मंजीत कौर गांधी ने बच्चों से गुरुओं की जीवनी सुनाने को कहा. इसके अलावा गुरु पर केंद्रित कविताओं का भी पाठ हुआ. बच्चों ने जप साहब का भी पाठ सुनाया. सत्येंद्र पाल सोहल व मंजीत कौर गांधी ने बच्चों को पठन सामग्री देकर पुरस्कृत किया.आतिशबाजी कर मनायी गयी खुशियांप्रकाश पर्व के मौके पर रात में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की ओर से आतिशबाजी की गयी. गुरुनानक साहब के जन्म दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में सिख समुदाय के काफी लोग जमा हुए. करीब आधा घंटा तक चली आतिशबाजी में लोगों ने जन्म दिवस की खुशियां मनायी. कार्यक्रम में गुरुद्वारा के प्रधान बलबीर सिंह मोंगा, सचिव गुरजीत सिंह साईं, पंजाब सिंह, जसवीर कौर, रिमल कौर, सतनाम कौर, रॉकी सिंह, विक्की सिंह, मिंटू सिंह, राजेश कुमार सहित कई लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रकाश पर्व पर शबद कीर्तन से संगत हुई निहाल
प्रकाश पर्व पर शबद कीर्तन से संगत हुई निहाल- धूमधाम से मनाया गया गुरुनानक देवजी का जन्म दिवस- गुरुद्वारा में सुबह से रही भक्तों की भीड़, लोगों ने टेका मत्थावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सिखों के प्रथम गुरु गुुरुनानक देवजी के 547वां जन्म दिवस बुधवार को प्रकाश पर्व के रूप में धूमधाम से मनाया गया. इस मौके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement