मुजफ्फरपुर: छठ मनाने के लिए गांव गये लोगों के कई घरों में चोरों ने हाथ साफ किया है. सदर थाना के गोबरसही चाणक्य विहार कॉलोनी में नर्स माधुरी देवी के घर में गुरुवार की रात ही तीन युवक चोरी करते रंगे हाथ धरे गये. हालांकि, एक फरार हो गया, मोहल्ले के लोगों ने दो को पकड़ लिया. पकड़े गये चोर सिकंदरपुर कुंडल के राजेश सहनी व विनोद सहनी हैं.
जबकि मो ननका फरार हो गया. लोगों ने राजेश व विनोद की जम कर पिटाई की. इसके बाद दोनों रो सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. माधुरी देवी द्वारा एफआइआर दर्ज कराने के बाद शनिवार को उन्हें जेल भेज दिया गया. बताया जाता है कि घर से चोरी किये आभूषण को मो ननका लेकर फरार हो गया. पुलिस उसकी खोजबीन के लिए छापेमारी कर रही है.
चोरी करते धराया
मिठनपुरा पुलिस ने शहीद विहार कॉलोनी के संतोष कुमार के घर में शनिवार को दिन में ही चोरी का प्रयास करते मो राजा नामक युवक को गिरफ्तार किया है. मो राजा शुक्ला रोड निवासी मो मुन्ना का बेटा है. पुलिस उससे सख्ती से पूछताछ कर गैंग के खुलासे में लगी है. इधर, नगर थाने में भी चंदवारा, पुरानी बाजार व बालूघाट में चोरी करने की शिकायत मिली है. हालांकि, पुलिस इनकार कर रही है. इसके अलावा अहियापुर थाना क्षेत्र के चक मोहब्बतपुर निवासी जेपी रंजन के बंद घर से चोरों ने करीब ढाई लाख के आभूषण व कीमती समान की चोरी कर ली. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.