28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंकानरेश रावण का पुतला दहन

लंकानरेश रावण का पुतला दहनफोटो..-चक्रशुल गांव मे महावीरी झंडा मेले का आयोजन, उमड़ी लोगो की भीड़मीनापुर. कार्तिक पारण के मौके पर चक्रशूल गांव में बुधवार को महावीरी झंडा मेले का आयोजन किया गया. इसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान रावण के 41 फीट ऊंचा पुतला दहन किया गया. मुंह चलाते व आंखें मटकाते […]

लंकानरेश रावण का पुतला दहनफोटो..-चक्रशुल गांव मे महावीरी झंडा मेले का आयोजन, उमड़ी लोगो की भीड़मीनापुर. कार्तिक पारण के मौके पर चक्रशूल गांव में बुधवार को महावीरी झंडा मेले का आयोजन किया गया. इसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान रावण के 41 फीट ऊंचा पुतला दहन किया गया. मुंह चलाते व आंखें मटकाते रावण का पुतला कौतूहल का केंद्र रहा. मेले में 51 फीट का महावीरी झंडा भी आकर्षण का केंद्र था. मेला समिति के अध्यक्ष नवल प्रसाद, सचिव हरेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष दशरथ ठाकुर, हरूणी प्रसाद व रामदेनी प्रसाद ने बताया कि खेल तमाशे के अलावा झड़नी गीत भी प्रस्तुत किया गया. नाच व नाटक की भी प्रस्तुति की गयी. हनुमान जी की पूजा अर्चना को भीड़ उमड़ पड़ी. मेले में सुरक्षा का कड़ा बंदोवस्त किया गया था. जमादार हीरालाल गुप्ता के नेतृत्व में मीनापुर पुलिस चौकस दिखी. पांच बजे मे रावण का पुतला फूंकते ही पटाखों की शोर में पूरा इलाका डूब गया. पत्नी दे रही थी अर्घ्य, उधर छिन गया सुहागकरंट से पिता की मौत, पुत्री जख्मीभैंस को बचाने में गयी भोला की जानमीनापुर. थाना क्षेत्र के चकइमाद गांव में मंगलवार की शाम करंट की चपेट में आने से भोला प्रसाद (42) की मौत हो गयी. जबकि पुत्री सीता कुमारी (10) का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. मंगलवार की शाम भोला प्रसाद ने भैंस को नाद पर बांध दिया था. वहीं पर बिजली का तार टूट कर गिरा था. भैंस करंट की चपेट में आ गयी. छटपटाते भैंस को बचाने गया भोला भी करंट की चपेट में आ गया. पिता को छटपटाते देख पुत्री सीता भी बचाव को दौड़ी. वह भी चपेट में आ गयी. पुत्र सुबोध कुमार को भी हल्का झटका लगा. भोला व सीता को गंभीर हालत में एसकेएमसीएच भेजा गया. लेकिन भोला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना के वक्त पत्नी सविता देवी छठी मइया को अर्घ्य दे रही थीं. सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया. घटना को लेकर मृतक के घर में चीख-पुकार मची हुई थी. मृतक की पत्नी का फर्दबयान अहियापुर थाने में दर्ज कर लिया गया है.छठ कंपाइल::::: मड़वन. लोक आस्था के पर्व छठ को लेकर प्रखंड के पकड़ी में तिरहुत नहर, मधुबन, भाभंकरपुर में पोखर, करजा में कदाने नदी सहित विभिन्न नहर, तालाब में मंगलवार की संध्या व बुधवार की सुबह में छठ व्रतियों ने सूर्य को अर्ध देते हुये नमन किया.दुकान से दो लाख की शराब चोरीमड़वन. स्थानीय कंपोजिट शराब की दुकान से सोमवार की देर रात चोरों ने दुकान का ताला काट कर दो लाख रुपये की भरी शराब की बोतलें चोरी कर ली. जब मंगलवार के सुबह सामने के दुकानदार अपना दुकान को खोलने पहुंचे तो इसकी सूचना शराब दुकानदार को दिया. इसके बाद शराब दुकानदार ने तुरंत इसकी सूचना करजा थाना को दिया. मौके पर पहुंच करजा थानाध्यक्ष अवनीभूषण ने मामले की जांच की. इसे लेकर शराब दुकानदार ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें