धूमधाम से हुई भगवान चित्रगुप्त की पूजा,फोटो कुढ़नी. प्रखंड चित्रगुप्त एसोसिएशन की तरफ से स्थानीय शिव मंदिर परिसर में स्थापित भगवान चित्रगुप्त महाराज की प्रतिमा की पूजा की गयी. चित्रांशों ने विधि-विधान और उत्साह से पूजा की. सादे कागज पर रोड़ी से स्वास्तिक बनाकर अनार के कलम से मंत्र लिखा गया. मौके पर वीरेंद्र सिन्हा, रत्नेश श्रीवास्तव, चंद्रभूषण प्रसाद, सोहन प्रसाद, संजय श्रीवास्तव, नवीन सिन्हा, मदन प्रसाद, राजीव रंजन, संजीीव कुमार, डॉ राजीव कुमार, ललन श्रीवास्तव सहित दर्जनों कायस्थों ने पूजा अर्चना की. मीनापुर. मीनापुर प्रखंड व इसके आसपास के इलाकों में धूमधाम से भगवान चित्रगुप्त की पूजा की गयी. मानिकपुर कायस्थ टोली में चित्रांशो की ओर से भव्य पूजनोत्सव का आयोजन किया गया. आचार्य रघुनाथ पांडेय ने विधि-विधान से पूजा करवायी. कलम-दवात की पूजा भी की गयी. मौके पर मृत्युंजय कुमार सिन्हा, राकेश सिन्हा, संजय सिन्हा, कार्तिक श्रीवास्तव, नीतेश श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव, अभिषेक मणि आदि थे. जीअ भैया लाख बरीश हो…. फोटो मीनापुर. गोवर्द्धन पूजा व भैया दूज का पर्व मीनापुर में परंपरागत तरीके से मनाया गया. क्षेत्र के मुस्तफागंज, नेउरा, टेंगरारी, सिवाइपट्टी व तुरकी आदि में महिलाओं ने गाय के गोबर से यमदूत बनाकर मूसल से कूट डाला. टेंगरारी में मंजू देवी, सीमा देवी आदि ने सभे भैया चलले अहेरिया.. आदि मधुर गीतों के साथ पर्व संपन्न किया. इसके बाद बहनो ने भाई को बजरी खिलायी. उनके दीर्घायु की कामना की. मारबौ रे सुगवा धनुष संछठ गीतों से माहौल हुआ भक्तिमय आज भी कायम है शारदा सिन्हा का क्रेजमीनापुर. मारबौ रे सुगबा धनुष से.., केलवा के पात पर… जैसे छठ गीत माहौल में गूंजने लगे हैं. खासकर ग्रामीण इलाकों में तो दिवाली के पहले ही छठ गीत सुनायी देने लगे. ऐसे में भले नये-नये गायकों की भरमार हो लेकिन बिहार कोकिला शारदा सिन्हा के गीत अब भी भीड़ से पूरी तरह अलग सबसे ऊपर सुनायी पड़ते हैं. वैसे तो विवाह गीतों को लेकर भी शारदा काफी लोकप्रिय हैं. लेकिन इनके छठ गीत जैसे एक पहचान बन गये हैं. इनके छठ गीतों की सीडी की डिमांड काफी बढ़ी हुयी हैं. इनके गीतों का रिंगटोन भी युवाओं के मोबाइल में होता है. पाली एफएम चैनलों पर भी इनके गीत गूंजते हैं. जानकी एफएम, रेडियो जलेश्वरनाथ, राजदेवी एफएम, रेडियो मिथिला व रेडियो टूडे से छठ गीतों का प्रसारण नियमित हो रहा है. राज्य सरकार के टूरिज्म विभाग के छठ पर्व वाले विज्ञापन में भी एक मात्र शारदा सिन्हा का स्वर सुनायी देता है. वैसे कल्पना, खेसारी लाल, मनोज तिवारी, कल्लू, पवन सिंह, देवी के गीत भी गूंज रहे हैं. फिल्मी गीतों की तर्ज पर गाये कई गायकों के गाने छठ व्रतियों को रास नहीं आ रहे. विवाहिता की हत्या कर शव को जलायासास, ससुर व पति समेत छह पर एफआइआर12 वर्ष पूर्व हुई थी शादीअक्सर की जाती थी मारपीट पुलिस ने कहा-मामला संदेहास्पदप्रतिनिधि, मीनापुरथाना क्षेत्र के अलीनेउरा गांव में विवाहिता वीणा देवी (31) की पीट-पीट कर हत्या कर देने का समाचार प्रकाश मे आया है. घटना दीपावली की रात की है. इसको लेकर मृतका के पिता धर्मपुर निवासी रघुनाथ महतो ने पति रंजय महतो, ससुर सहदेव महतो, सास यशोदा देवी, जेठ संजय महतो, गोतनी वीणा देवी व देवर रंजीत कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के मुताबिक अलीनेउरा गांव में वीणा देवी की ससुराल वालों ने जमकर पिटाई कर दी. इसमें उसकी मौत हो गयी. हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने की नियत से महिला के शव को आनन-फानन में जला दिया गया. प्राथमिकी में कहा गया है कि बारह वर्षों पूर्व वीणा की शादी रंजय से हुई थी. शादी के बाद से वीणा को काफी प्रताड़ित किया जाने लगा. आखिरकार दिवाली की रात उसकी हत्या कर दी गयी. एसआई बलराम पासवान को आइओ बनाया गया है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि मामला संदेहास्पद है. एक पखवाड़ा पूर्व उक्त महिला गैस सिलेंडर से झुलस गयी थी. एसकेएमसीएच में इलाज के बाद बैरिया के निजी क्लिनिक में उसे रेफर किया गया था. वहां उसकी मौत हो गयी. मामला सलटाने को लेकर पंचायत भी हुई थी. वैसे पुलिस बारीकी से जांच कर रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
धूमधाम से हुई भगवान चत्रिगुप्त की पूजा,फोटो
धूमधाम से हुई भगवान चित्रगुप्त की पूजा,फोटो कुढ़नी. प्रखंड चित्रगुप्त एसोसिएशन की तरफ से स्थानीय शिव मंदिर परिसर में स्थापित भगवान चित्रगुप्त महाराज की प्रतिमा की पूजा की गयी. चित्रांशों ने विधि-विधान और उत्साह से पूजा की. सादे कागज पर रोड़ी से स्वास्तिक बनाकर अनार के कलम से मंत्र लिखा गया. मौके पर वीरेंद्र सिन्हा, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement