24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदूषणमुक्त दिवाली को बच्चों ने निकाली रैली

प्रदूषणमुक्त दिवाली को बच्चों ने निकाली रैली मुजफ्फरपुर. जी लर्न द्वारा संचालित किड‍्जी क्लब रोड व हेरिटेज स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में छात्र-छात्राओं ने प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने के लिए शुक्रवार को जागरूकता रैली निकाली. विद्यालय प्रांगण से रैली निकली, जिसका समापन जुब्बा सहनी पार्क में हुई. रैली में शामिल बच्चों के हाथ में तख्तियां […]

प्रदूषणमुक्त दिवाली को बच्चों ने निकाली रैली मुजफ्फरपुर. जी लर्न द्वारा संचालित किड‍्जी क्लब रोड व हेरिटेज स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में छात्र-छात्राओं ने प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने के लिए शुक्रवार को जागरूकता रैली निकाली. विद्यालय प्रांगण से रैली निकली, जिसका समापन जुब्बा सहनी पार्क में हुई. रैली में शामिल बच्चों के हाथ में तख्तियां थी, जिस पर-दीपावली के अवसर पर मिट्टी तेल के दीये न जलाएं आदि स्लोगन लिखे थे. रैली का नेतृत्व निदेशक शेखर कुमार, उषा सुमन, संगीता शर्मा, पूजा लाल, भावना आनंद, अमरेंद्र कुमार आदि ने किया. बच्चों ने सामूहिक रूप से पर्यावरण मित्र के रूप में प्रकाश उत्सव मनाने का संकल्प लिया. अभिभावकों ने सजायी रंगोली किड‍‍्जी स्कूल-ब्रह्मपुरा में शुक्रवार को दिवाली सेलीब्रेशन का आयोजन किया गया. इसमें अभिभावकों ने रंगोली बनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. स्कूल की निदेशिका डॉ रागिनी रानी ने बच्चों को दिवाली पर्व का महत्व बताया. बच्चों को पटाखा व केरोसिन का प्रयोग नहीं करने का संकल्प दिलाया गया. मौके पर स्कूल की सभी शिक्षिकाएं भी उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें