जीत से पहले शुरू हुई माला व बुके की बुकिंगफोटो : माधवजीत के प्रति आशावान नेताओं के समर्थक दे रहे ऑर्डरमंडी में अबतक एक लाख से अधिक की एडवांस बुकिंगवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर चुनाव में जीत दर्ज होने से पहले ही शहर में गेंदा की माला व बुके की बुकिंग शुरू हो गयी है. जीत के प्रति आशावान नेता के समर्थकों ने शहर के फूल माला दुकानों को ऑर्डर देना शुरू कर दिया है. चुनाव के कारण फूल माला की बिक्री को देखते हुए कई फूल विक्रेता कोलकाता से गेंदा के फूल मंगा रहे हैं. शहर के विक्रेताओं की मानें तो अबतक एक लाख के माला, बुके व बास्केट की बुकिंग हो चुकी है. रविवार को मतगणना के दिन दोपहर तक इन मालाओं की डिलेवरी हो जायेगी. कई फूल विक्रेताओं ने स्वीकार किया कि मतगणना के बाद फूल माला की अच्छी बिक्री होगी. इसकी तैयारी अभी से की जा रही है. बुके व बास्केट बनाने के लिए कारीगरों को लगाया गया है. फूल विक्रेता सोनू भगत ने कहा कि हमलोग दीपावली व मतगणना, दोनों की तैयारी कर रहे हैं. शहर से लेकर गांव तक फूल माला की अच्छी डिमांड है.जीरो माइल के पास लगेगा स्टॉलफूल माला की बिक्री के लिए कई विक्रेता 8 नवंबर को जीरो माइल के पास स्टॉल लगाने की तैयारी में हैं. उनका कहना है कि मुखिया के चुनाव के बाद यह दूसरा अवसर है, जब फूल माला की अच्छी बिक्री होने की संभावना है. विक्रेता रामशंकर कहते हैं कि हमलोगों ने दीपावली व चुनाव को देखते हुए फूलों का ऑर्डर दिया था. इस बार बाजार काफी अच्छा होने की उम्मीद है.
Advertisement
जीत से पहले शुरू हुई माला व बुके की बुकिंग
जीत से पहले शुरू हुई माला व बुके की बुकिंगफोटो : माधवजीत के प्रति आशावान नेताओं के समर्थक दे रहे ऑर्डरमंडी में अबतक एक लाख से अधिक की एडवांस बुकिंगवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर चुनाव में जीत दर्ज होने से पहले ही शहर में गेंदा की माला व बुके की बुकिंग शुरू हो गयी है. जीत के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement