मुजफ्फरपुर: नौंवी कक्षा के छात्र शिवम अपहरण कांड में फरार मनियारी थाना क्षेत्र के सोनबरसा निवासी अभिषेक ने न्यायालय व पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण बुधवार की देर शाम सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.
कोर्ट ने नाबालिग होने के कारण उसे जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड में भेज दिया है. बुधवार की सुबह ही पुलिस ने कोर्ट के आदेश से उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया था. इश्तेहार चिपकाये जाने के करीब छह घंटे के भीतर ही उसने आत्म समर्पण कर दिया.
अभिषेक के गिरफ्त में आने के बाद इस मामले में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं. मामले में धराये एक अन्य आरोपित अभिनव के अनुसार वह, किशन व शिवम बाइक से पटना गया था. वहां किशन और वह रोशन के कमरे पर रुक गये, जबकि शिवम अभिषेक के कमरे पर जा कर रुका था.