सुबह सात बजे ही घरों से निकलने लगे थे लोगमुजफ्फरपुर. चौथे चरण का मतदान रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. किसी भी केंद्र पर मतदान में गड़बड़ी की सूचना नहीं है. हालांकि गलत अफवाह के कारण पुलिस बूथों पर भागती नजर जरूर आयी. इधर, मतदान करने के लिए लोग अपने-अपने घरों से सुबह सात बजे से निकलने लगे थे. मतदान केंद्रों पर आठ बजे तक मतदाताओं की भीड़ बढ़ने लगी. सुबह 9 बजे तक 15.50 प्रतिशत मतदान किया जा चुका था. इसके बाद बूथों पर मतदाताओं की भीड़ बढ़ती गयी. दस बजे तक 32.92 प्रतिशत मतदान हो चुका था. इसके बाद मतदाताओं का प्रतिशत बढ़ता ही चला गया. 11 बजे के करीब 45.04 प्रतिशत मतदान की सूचना थी. दिन के 12 बजे 45.38 प्रतिशत मतदान हो गये. 1 बजे के करीब मतदान का प्रतिशत 47.72 पहुंच गया. इसके बाद मतदाताओं का बूथों पर आना कम हो गया. दोपहर दो बजे के करीब मतदान प्रतिशत में गिरावट आयी और मतदान का प्रतिशत 52.74 हो गया. लेकिन शाम के 3 बजे के करीब मतदाताओं का बूथ पर रुझान एक बार और बढ़ा और मतदान का प्रतिशत 55.24 पहुंच गया. शाम चार बजे के करीब मतदान का प्रतिशत 56.25 रहा. एक बार फिर शाम पांच बजे मतदान का प्रतिशत बढ़ा और 59.32 तक पहुंच गया. युवा से बुजुर्ग तक ने मतदान में दिखाया जोशदोपहर दो बजे की कड़ी धूप भी वोटरों के मिजाज को विचलित नहीं कर पा रही थी. तभी तो भरी दोपहर में विकलांग मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पोलिंग बूथ तक पहुंच रहे थे. गर्मी की तपिश के बाद भी मतदाताओं का हौसला देखते नजर आ रहा था. लोग लंबी-लंबी कतार लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. विधानसभा चुनाव में मतदान करने का जोश युवा वर्ग से लेकर बुजुर्गों तक में दिखा. लोग अपने मत का प्रयोग करने के लिए बूथों पर लोग धूप में खड़े होकर वोट डालने के लिए इंतजार करते दिखे और आत्मविश्वास के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. जहां युवाओं में जोश दिखा, वहीं वृद्ध भी पीछे नहीं रहे. वोट डालने आये 80 साल के वजीर हसन जाफरी ने कहा कि इस बार हम अपना वोट डालकर एक अच्छे जनप्रतिनिधि को चुनना चाहते हैं जो विकास करें. 70 साल के रामसेवक साह ने कहा कि वह हर बार वोट गिराते हैं. 70 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ जब उन्होंने वोट नहीं डाला. मतदान करने में छात्राएं भी पीछे नहीं दिखीं. रूबी बेरोजगारी है. बोली, स्वच्छ सरकार के गठन में पुरुषों के बराबर महिलाएं भी मतदान करती हैं. उसके बावजूद उन्हें रोजगार के अवसरों में प्राथमिकता नहीं दी जाती. महिलाओं को उनकी आबादी के आधार पर आरक्षण दिलाने का सपना लेकर वोट डाला है.
Advertisement
सुबह सात बजे ही घरों से निकलने लगे थे लोग
सुबह सात बजे ही घरों से निकलने लगे थे लोगमुजफ्फरपुर. चौथे चरण का मतदान रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. किसी भी केंद्र पर मतदान में गड़बड़ी की सूचना नहीं है. हालांकि गलत अफवाह के कारण पुलिस बूथों पर भागती नजर जरूर आयी. इधर, मतदान करने के लिए लोग अपने-अपने घरों से सुबह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement