मुजफ्फरपुर: शैक्षणिक सत्र में देरी बीआरए बिहार विवि प्रशासक की मुश्किलें बढ़ा सकती है. राजभवन ने इस मामले में कुलपति डॉ पंडित पलांडे से रिपोर्ट तलब किया है. रिपोर्ट में फिलहाल शैक्षणिक सत्र की क्या हालत है, इसकी जानकारी भी देनी होगी.
विवि में फिलहाल स्नातक का शैक्षणिक सत्र पांच से छह माह देर चल रहा है. वहीं पीजी का सत्र भी करीब-करीब इतना ही देर है. इस साल जब राजभवन की टीम विवि आयी थी, तब भी शैक्षणिक सत्र में देरी का मामला उठा था. तब कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने जुलाई तक हर हाल में सत्र नियमित कर लेने का आश्वासन दिया था.
यही नहीं नैक की पियर टीम जब विवि का निरीक्षण करने आयी थी, तब टीम ने भी शैक्षणिक सत्र देर होने पर सवाल उठाये थे. शैक्षणिक सत्र में देरी का मामला सिंडिकेट की बैठक में भी उठा. वहां भी कुलपति ने जुलाई तक सत्र नियमित करने का आश्वासन दिया था. इसके लिए कई कदम भी उठाये गये. लेकिन अभी तक विवि प्रशासन को इसमें सफलता नहीं मिली है. कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय ने बताया कि सत्र नियमित करने के लिए प्रयास जारी है. इसके लिए उठाये जा रहे कदमों से राजभवन को भी अवगत कराया जायेगा.