13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाइल्ड केयर सेंटर में इलाज नहीं, मरीज होते हैं रेफर

चाइल्ड केयर सेंटर में इलाज नहीं, मरीज होते हैं रेफरएक वर्ष बीतने के बाद भी यूनिट में नहीं रखा गया इलाज का उपकरणवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर अस्पताल परिसर में बना न्यू बॉर्न चाइल्ड केयर सेंटर अब शोभा की वस्तु बन गया है. पिछले एक वर्ष से बन कर तैयार नये सेंटर में बच्चों का इलाज नहीं […]

चाइल्ड केयर सेंटर में इलाज नहीं, मरीज होते हैं रेफरएक वर्ष बीतने के बाद भी यूनिट में नहीं रखा गया इलाज का उपकरणवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर अस्पताल परिसर में बना न्यू बॉर्न चाइल्ड केयर सेंटर अब शोभा की वस्तु बन गया है. पिछले एक वर्ष से बन कर तैयार नये सेंटर में बच्चों का इलाज नहीं होता. यहां प्रसव के बाद शिशु की तबियत खराब होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जाता है. इससे प्रसूता के परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जबकि सदर अस्पताल में चाइल्ड केयर सेंटर बनाने का उद्देश्य शिशुओं की भरती कर इलाज करना था. इसके लिए प्रारंभिक स्तर पर यूनिट में चार बेड की व्यवस्था की गयी थी. विडंबना इस बात की है कि एक साल बीत जाने के बाद भी इलाज के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद नहीं हो सकी. रूम को वातानुकूलित रखने के लिए एसी, सीसे का बॉक्स, ऑक्सीजन सहित अन्य उपकरणों की आपूर्ति नहीं होने से चाइल्ड केयर सेंटर में इलाज नहीं हो रहा. उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी कहते हैं कि उपकरणों की आपूर्ति मुख्यालय से होनी है. यदि उपकरण आ भी जाये तो शिशु रोग विशेषज्ञों की प्रतिनियुक्ति हुए बिना यूनिट चलाना मुश्किल है. संसाधन नहीं होने के कारण सीरियस बच्चों को रेफर करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें