भाजपा धर्म तो नीतीश-लालू जाति के आधार पर बांटना चाहते हैं देश फोटो : दीपक 9 नंबरभाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य कविता कृष्णन ने कहा- जहां मासूमों की हत्या होती है वह आतंकवाद है- भाजपा पर संघी आतंकवादी को बचाने का लगाया आरोप – भाजपा व नीतीश दोनों ने अपने वादे पूरे नहीं किये- भूमि सुधार लागू होने से सामंती ताकतें परास्त होंगी संवाददाता, मुजफ्फरपुरभाजपा गठबंधन व लालू-नीतीश का महागंठबंधन देश व समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं. भाजपा देश को धर्म के आधार पर बांटना चाहती है तो लालू-नीतीश समाज को जाति के आधार पर. उक्त बातें भाकपा माले की पोलित ब्यूरो सदस्य कविता कृष्णन ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं. कविता ने कहा कि कौन क्या खाता है, इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. जनता को बुनियादी सुविधा मिल रही है या नहीं, इस पर बात होनी चाहिए. मोदी सरकार ने अब तक अपने वादे पूरे नहीं किये और नीतीश कुमार ने भूमि सुधार के क्षेत्र में कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद सिर्फ आतंकवाद होता है, इसे किसी धर्म से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने भाजपा पर संघी आतंकवादी को बचाने का आरोप लगाते हुए दादरी कांड को आतंकी घटना बताया. कहा, जहां मासूमों की हत्या होती है वह आतंकवाद नहीं तो क्या है. जाति के नाम पर उत्पीड़न बंद होना चाहिए. आरएसएस ने शुरू से रणवीर सेना को फंड दिया तो दूसरी ओर लालू-नीतीश ने इस सेना को संरक्षण दिया. जबकि भाकपा-माले ने इस सेना का सामना किया. भूमि सुधार लागू होने से सामंती ताकतें परास्त होंगी, लेकिन नीतीश ने सामंतों के दबाव में इसे लागू नहीं किया. माले प्रत्याशी हमेशा जनता के सवालों पर लड़ते रहे हैं, इसलिए जनता उन्हें चुने ताकि जनता का सवाल सदन में गूंजे. भाकपा-माले संघर्ष की पार्टी है और गरीबों की मजबूत आवाज है. प्रेसवार्ता के दौरान माले प्रत्याशी सूरज कुमार सिंह, जिला सचिव कृष्ण मोहन, प्रो अरविंद कुमार डे, सकल ठाकुर आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
भाजपा धर्म तो नीतीश-लालू जाति के आधार पर बांटना चाहते हैं देश
भाजपा धर्म तो नीतीश-लालू जाति के आधार पर बांटना चाहते हैं देश फोटो : दीपक 9 नंबरभाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य कविता कृष्णन ने कहा- जहां मासूमों की हत्या होती है वह आतंकवाद है- भाजपा पर संघी आतंकवादी को बचाने का लगाया आरोप – भाजपा व नीतीश दोनों ने अपने वादे पूरे नहीं किये- भूमि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement