मुजफ्फरपुर. आरपीएफ ने प्लेटफॉर्म संख्या तीन से संदिग्ध स्थिति में दो युवकों को हिरासत में लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि, दोनों युवक ने जो साक्ष्य प्रस्तुत किये हैं, उससे आरपीएफ संतुष्ट नहीं है. दोनों के परिजन को सूचना देकर बुलाया है.
आरपीएफ प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों युवक ने अपना घर रक्सौल और नाम प्रदीप कुमार व सागर साह बताया है. उन्होंने बताया कि रात्रि में गश्त के दौरान दोनों प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर बैठे थे. जब दोनों की तलाशी ली गयी तो उनके पास कुछ भी बरामद नहीं हुआ. दोनों के पास टिकट भी नहीं रहने से संदेह और गहरा गया. इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.