मुजफ्फरपुर. पिछले दिनों के भांति मौसम साफ रहेगा. पूजा-पंडालों का जमकर लुत्फ उठा सकते हैं. पछिया हवा चलेगी. इस कारण आसमान में बादल कम रहने की संभावना है.
हालांकि, स्थानीय कारणों से कभी-कभी आसमान में बादल आ सकते हैं. राजेंद्र कृषि विवि के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ ए सत्तार ने कहा, 21 तक बूंदाबांदी की संभावना थी. लेकिन स्थिति काफी बदल गयी है.
अब आसमान साफ रहेगा. मंगलवार को दिन में पछिया हवा चली. आगे के दिनों में भी पछिया हवा की उम्मीद है. मंगलवार को दिन में छह किलोमीटर प्रति किलोमीटर की गति से हवा चली. तापमान दिन में 33 और रात में 24 डिग्री सेल्सयस रहा.