मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के एक कैदी की शनिवार की सुबह इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में मौत हो गयी. मृत कैदी राजेंद्र सहनी (70 वर्ष) हथौड़ी थाना क्षेत्र के डकरम्मा गांव का निवासी था. उसे शुक्रवार की दोपहर तीन बजे एसकेएमसीएच में भरती कराया गया था. शनिवार की शाम मजिस्ट्रेट के आने पर कैदी का मृत्यु समीक्षा पत्र बनाया गया. होमगार्ड जवान सुरेंद्र शाही व शंभु ठाकुर के बयान पर मृत्यु समीक्षा पत्र तैयार कर बयान दर्ज कर लिया गया है.
पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा. राजेंद्र के छोटे पुत्र प्रवीन सहनी ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व बहू आशा देवी की हत्या मामले में वह सजा काट रहा था. पांच माह पूर्व हथौड़ी पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था.