मुजफ्फरपुर : सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार व पेट्रीकार मैनेजर यशवंत कुमार ने चार ट्रेनों के पेट्रीकार में छापेमारी की. छापेमारी में अवैध रुप से रखे पानी की बोतल को जब्त किया. इसके साथ ही पैट्रीकार में गंदगी पायी गयी. पैट्रीकार में बनाये गये खाने की भी जांच की गयी. इसमें बासी खाना पाया गया.
जांच के दौरान सप्तक्रांति सुपर फास्ट ट्रेन के पैट्रीकार से पांच कॉटून अवैध पानी की बोतल पकड़ी गयी. जबकि वैशाली, बिहार संपर्कक्रांति, अवध असम के पैट्रीकार की भी जांच की गयी. इन सभी के पैट्रीकार में भी गंदगी और खाने में खांमियां पायी गयी. सभी की रिपोर्ट तैयार कर भेज दी गयी है. इधर सीनियर डीसीएम व पैट्रीकार मैनेजर यशवंत कुमार ने पेट्रीकार में अवैध रुप से कार्य करने वाले वेंडर को भी पकड़ा है. दोनों वेंडरों को रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया.