मुजफ्फरपुर : समाज सेवी सकल देव प्रसाद यादव ने कांटी विस के प्रत्याशी मो परवेज आलम के नामांकन पत्र में कांटी थाना में दर्ज मामले का उल्लेख नहीं करने को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त पटना व जिला निवार्चन पदाधिकारी से लिखित शिकायत की है.
शिकायत में सकल देव प्रसाद ने प्रत्याशी के शपथ पत्र की कॉपी के साथ कांटी थाने में उनके विरूद्ध दर्ज शिकायत की कॉपी भी संलग्न की है. शिकायत में कहा है कि जो जमीन का मूल्य शपथ पत्र में दर्शाया गया है वह मूल्यांकन राशि से कम है.
ऐसे में शिकायत कर्ता ने मामले की जांच करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की गई है. इस संबंध में मो परवेज आलम ने बताया की इस मामले में सुलहनामा लगा दिया गया है.