28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नन्हे आयुष के सपनों को उड़ान देगी पीएम की पाती

मुजफ्फरपुर : नन्हें आयुष राज के सपनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाती ने पंख लगा दिया है. प्रधानमंत्री ने तीसरी के छात्र आयुष राज के पत्र का न केवल जवाब भेजा है, बल्कि उसके कुछ नया सीखने की ललक को देखते हुए पांच किताबें भी भेजी है. इसमें इंगलिस डिक्शनरी की तीन किताबों के […]

मुजफ्फरपुर : नन्हें आयुष राज के सपनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाती ने पंख लगा दिया है. प्रधानमंत्री ने तीसरी के छात्र आयुष राज के पत्र का न केवल जवाब भेजा है, बल्कि उसके कुछ नया सीखने की ललक को देखते हुए पांच किताबें भी भेजी है. इसमें इंगलिस डिक्शनरी की तीन किताबों के साथ ही स्वामी विवेकानंद व लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जीवनी से जुड़ी दो किताबें भी है. पत्र में सुझाव दिया है कि नियमित अध्ययन करे और अपने साथियों को भी इसके लिए प्रेरित करे.
भगवानपुर स्थित मदर्स केयर स्कूल में तीसरी के छात्र आयुष राज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहद प्रभावित है. 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम लगा तो उसने अपने पिता शशांक कुमार से उस कार्यक्रम में जाने की इच्छा जताई थी. पिछले साल पटना में मोदी की रैली में हुए धमाके के डर से शशांक कुमार ने उसे कार्यक्रम में ले जाने से मना कर दिया. आयुष ने अपने मन की बात चिठ्ठी के जरिए पीएम तक पहुंचाई. 28 जुलाई को उसने पत्र लिखकर अपनी मंशा तो बताई ही, साथ में नई भाषा सीखने की चाहत भी जताई थी.
आयुष के साथ ही स्कूल के अन्य बच्चों व स्टाफ को उस वक्त हैरानी हुई जब पीएओ से जारी बंडल लेकर डाकिया स्कूल में पहुंचा. उसने स्टॉफ के जरिए आयुष को क्लास से बुलाकर वह बंडल सौंप दिया, जिसे खोलने के बाद आयुष की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उसमें प्रधानमंत्री के पत्र के साथ ही पांच किताबें भी थीं. पत्र में पीएम ने आयुष को सुझाव दिया है कि वह प्रतिदिन पांच शब्द अपनी किताब से लेकर उसका अर्थ इंगलिस डिक्शनरी से याद करे. साथ ही अपने दोस्तों को भी इसी तरह करने को प्रेरित करे.
आयुष का कहना है कि पीएम के पत्र के बाद उसका हौसला काफी बढ़ गया है. वह अपने लक्ष्य काे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करेगा. प्रधानमंत्री के पत्र से विद्यालय के अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिली है. विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ प्रियदर्शिनी ने कहा कि बच्चों का उत्सावर्द्धन करने के लिए विद्यालय प्रधानमंत्री जी का आभारी है. यह पत्र बच्चों के प्रति पीएम की संवेदनशीलता का परिचायक भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें