28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार व समस्याओं को लेकर आक्रोशित थे युवक प्रखंड में किया हंगामा, लाठीचार्ज

औराई: प्रखंड कार्यालय में बुधवार को राजखंड से आये प्रदर्शनकारियों ने जमकर उपद्रव मचाया. कार्यालय के फर्नीचर उलट दिये. कागजात फेंक दिये. उप प्रमुख व बीडीओ के साथ बदसलूकी भी की. इतना ही नहीं कार्यालय परिसर में खड़ी बीडीओ की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. करीब एक घंटा तक परिसर में अफरातफरी मची रही. […]

औराई: प्रखंड कार्यालय में बुधवार को राजखंड से आये प्रदर्शनकारियों ने जमकर उपद्रव मचाया. कार्यालय के फर्नीचर उलट दिये. कागजात फेंक दिये. उप प्रमुख व बीडीओ के साथ बदसलूकी भी की. इतना ही नहीं कार्यालय परिसर में खड़ी बीडीओ की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. करीब एक घंटा तक परिसर में अफरातफरी मची रही.
कार्यालयों में फैले भ्रष्टाचार, राजखंड दक्षिणी पंचायत के कोकिलवाड़ा गांव में सड़क, बिजली की समस्या सहित डीलर की मनमानी आदि को लेकर विरेंद्र कुमार वीरू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे. इससे पूर्व लोगों ने औराई-रुन्नी सैदपुर सड़क को करीब एक घंटा तक जाम रखा. जितेंद्र कुमार, रंजय कुमार, मो वसीम उर्फ बम्बईया, रामजीवन शाह, कृष्ण कुमार, चंदन कुमार का आरोप था कि गांव के डीलर सड़क पर पानी गिराते हैं बोलने पर धमकी भी देते हैं.
आंगनबाड़ी केंद्र 42 का संचालन नहीं किया जाता है. बिजली बिल गलत भेजा जाता है, बोलने पर कोई सुनवाई नहीं होती है, जाति, अवासीय, कन्या विवाह, दाखिल-खारिज समेत सभी कार्यें के लिए रिश्वत लिया जाता है. इन्हीं सब को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है.
जुलूस की शक्ल में पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने सबसे पहले उन्होंने प्रमुख कार्यालय में रखे फर्नीचर व कागजात को उठा कर बाहर फेंक दिया. उप प्रमुख राकेश कुमार सिंह व बीडीओ मो मोईनुद्दीन के साथ बदसलूकी की.
इसके बाद बीडीओ के गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. प्रदर्शनकारियों के तेवर देख बीडीओ ने खिड़की व दरवाजा बंद कर जान बचायी. उन्होंने थानाध्यक्ष बबन बैठा को सूचना दी. तुरंत बाद थानाध्यक्ष सदल-बल पहुंचे. प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. इसके बाद भीड़ तीतर-बितर हुआ. प्रखंड कर्मी सहित कई इस दौरान चोटिल हुए. इसके बाद पुलिस ने नेतृत्व कर रहे वीरू को गिरफ्तार कर लिया.
उधर प्र्दशन में शामिल कोकिलवारा के जितेंद्र कुमार, रंजय कुमार, मो वसीम उर्फ बम्बइया, रामजीवन शाह, कृष्ण कुमार, चंदन कुमार आदि ने कई गंभीर आरोप लगाये. बीडीओ ने बताया कि इसको लेकर कार्रवाई की जायेगी. इधर स्थानीय लोगों की पहल पर मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. शाम में वीरू को बांड बना थाने से रिहा कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें