Advertisement
जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं : डीएओ
मुजफ्फरपुर. काफी मात्र में उर्वरक कंपनियों ने जिले को यूरिया खाद उपलब्ध करायी है. इस महीने में चार रैक यूरिया यहां पहुंची है. तीन रैक यूरिया पाइप लाइन में है. जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने दावा किया है कि जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है. किसान धान में समय से उर्वरक प्रयोग […]
मुजफ्फरपुर. काफी मात्र में उर्वरक कंपनियों ने जिले को यूरिया खाद उपलब्ध करायी है. इस महीने में चार रैक यूरिया यहां पहुंची है. तीन रैक यूरिया पाइप लाइन में है. जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने दावा किया है कि जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है. किसान धान में समय से उर्वरक प्रयोग कर सकते हैं. अगर किसी किसान को यूरिया पर अधिक मूल्य वसूले जाते हैं तो किसान अपनी शिकायत विभाग में सीधे लिखित जानकारी दे सकते हैं. या विभाग के दूरभाष नंबर बता सकते हैं. दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया जायेगा.
एक जुलाई को एनएफएल कंपनी ने नारायणपुर रैक प्वाइंट से 1825 मीटरिक टन यूरिया दिया था. 12 अगस्त को केएफआइएल कंपनी ने लहेरिया सराय रैक प्वाइंट से 1886 मीटरिक टन यूरिया दिया था. 22 अगस्त को सीएफसीएल कंपनी ने सराय रैक प्वाइंट से 1230 मीटरिक टन यूरिया जिले को उपलब्ध कराया था. यानी 22 अगस्त तक तीनों रैक से 4242.10 एमटी यूरिया जिले को मिल चुका है. मंगलवार को नारायणपुर रैक प्वाइंट से इंडोगल्फ कंपनी ने 700 एमटी यूरिया उपलब्ध कराया. 26 अगस्त को 1118 एमटी यूरिया नारायणपुर रैक प्वाइंट से उपलब्ध कराया जायेगा.
इसे इफको कंपनी ने उपलब्ध कराने की सूचना कृषि विभाग को दी है. 26 अगस्त को ही एनएफसीएल कंपनी ने लहेरिया सराय रैक प्वाइंट से 500 एमटी यूरिया उपलब्ध कराने की जानकारी विभाग को दी है. चांद कंपनी भी 1100 एमटी यूरिया नारायणपुर रैक प्वाइंट से उपलब्ध कराने की जानकारी दी है.
हालांकि, इसकी तिथि निर्धारित नहीं की गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement