तब उन्होंने पत्रकारों को अपनी प्राथमिकता बतायी. कहा शहर की साफ-सफाई, जलजमाव से लोगों को मुक्ति दिलाना एवं फिलहाल जो विकास का कार्य चल रहे है. उसमें तेजी लाना उनकी प्राथमिकता होगी. निगम का इनकम कैसे बढ़ेगा.
इस पर उनकी नजर रहेगी. हालांकि, बातचीत के बाद अंत में उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि निवर्तमान नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा जिस पैटर्न पर शहर के विकास का कार्य कर रहे थे. वे उनके पैटर्न को अपनाते हुए शहर के विकास की गाड़ी को दौड़ाने का काम करेंगे. इसके लिए वे पूर्व के कार्यो का अध्ययन कर रहे हैं. देर शाम तक नगर आयुक्त अलग-अलग शाखाओं के प्रभारी को बुला कार्य पद्धति की जानकारी भी ली. इंजीनियरों से विकास योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की.