डॉक्टर की पहली पत्नी कुमारी पूनम ने सिविल सजर्न को आवेदन देकर पति पर कार्रवाई की मांग की है. चर्चा यह है कि डॉ चौधरी ने एएनएम की पढ़ाई कर रही एक लड़की से शादी कर ली है. हालांकि उनका पता-ठिकाना किसी के पास नहीं है. इस बीच डॉ चौधरी ने भी सीएस से संपर्क नहीं किया.
Advertisement
दूसरी शादी कर गायब हुये सदर के डॉ एसके चौधरी
मुजफ्फरपुर: इश्क की दीवानगी में दूसरी शादी करने के बाद सदर अस्पताल के संविदा पर नियुक्त डॉक्टर एसके चौधरी ड्यूटी से गायब हैं. उनका पता ठिकाना किसी के पास नहीं है. उनका मोबाइल नंबर भी बंद है. अस्पताल प्रशासन पशोपेश की स्थिति में है. करीब पंद्रह दिनों से डॉ चौधरी अस्पताल में डय़ूटी नहीं कर […]
मुजफ्फरपुर: इश्क की दीवानगी में दूसरी शादी करने के बाद सदर अस्पताल के संविदा पर नियुक्त डॉक्टर एसके चौधरी ड्यूटी से गायब हैं. उनका पता ठिकाना किसी के पास नहीं है. उनका मोबाइल नंबर भी बंद है. अस्पताल प्रशासन पशोपेश की स्थिति में है. करीब पंद्रह दिनों से डॉ चौधरी अस्पताल में डय़ूटी नहीं कर रहे हैं.
पत्नी ने कराया केस, गिरफ्तारी की मांग. डॉक्टर पत्नी कुमारी पूनम ने काजी मोहम्मदपुर थाना में पति के विरुद्ध बिना तलाक लिये दूसरी शादी करने पर केस दर्ज कराया है. कुमारी पूनम फिलहाल छाता चौक स्थित सहाय कैंपस में रह रही हैं. सीएस को दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि वर्ष 1993 में सीतामढ़ी के पुपरी थाना क्षेत्र के बखरी ग्राम निवासी डॉ सत्येंद्र कुमार चौधरी के साथ उनकी शादी हुई थी. डॉ चौधरी पहले बंदरा में नियुक्त थे. एक वर्ष पूर्व उनकी प्रतिनियुक्ति सदर अस्पताल में हुई थी. इधर उन्हें पता चला कि उनके पति ने बिना उनसे संबंध विच्छेद किये दूसरी शादी कर ली है. डॉक्टर साहब से उनकी एक बेटी है, जिसने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है. कुमारी पूनम ने कहा है कि न्यायालय में डॉक्टर का एंटीसिपेटरी बेल रिजेक्ट हो गया है. उनके खिलाफ वारंट भी निर्गत हो चुका है. लेकिन वे न्यायालय के सामने नहीं आ रहे हैं. सरकारी डॉक्टर होने के बाद गैरकानूनी काम करने के खिलाफ उनके विरुद्ध कारवाई की जाये.
दो वर्ष पहले भी चर्चा में रहे थे डॉ चौधरी. दो वर्ष पूर्व भी एएनएम से शादी करने को लेकर डॉ एसके चौधरी चर्चा में थे. अस्पताल के कर्मियों का कहना था कि डॉक्टर ने एक एएनएम के साथ कोर्ट मैरेज किया है. हालांकि सिविल सजर्न डॉ ज्ञान भूषण ने उस वक्त इससे इनकार किया था. उन्होंने कहा था कि लड़की पक्ष वालों की ओर से उन्हें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी.
डॉ चौधरी के नहीं होने से सजर्री बाधित. सदर अस्पताल में सजर्न की कमी के कारण डॉ एसके चौधरी को बंदरा से यहां प्रतिनियुक्त किया गया था. सदर अस्पताल में पहले से एक सजर्न डॉ एसएन चौधरी नियुक्त हैं. लेकिन डॉ एसके चौधरी के फरार होने से अस्पताल महज एक सजर्न के सहारे चल रहा है. इसके कारण ऑपरेशन के कई केस लंबित हैं.
पीएचसी में सजर्न की कमी होने के कारण अस्पताल प्रबंधन दूसरी व्यवस्था करने में सक्षम नहीं है.
यह एक गंभीर मामला है. उपाधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि डय़ूटी से अनपुस्थित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण लिया जाये. उनके स्थायी पता पर पत्र भेजा जाये. केस के मामले में वे मुख्यालय से दिशा निर्देश ले रहे हैं. उसके बाद ही अस्पताल प्रबंधन की ओर से कार्रवाई होगी.
डॉ ज्ञान भूषण, सिविल सजर्न
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement