वीरेंद्र के मुताबिक 17 तारीख को ही वो अपने आवास सर गणोशदत्त नगर मोहल्ले से दुकान खोलने गये, तभी उस पर गोली चली. इसके कुछ देर बाद वीरेंद्र कुमार के मोबाइल पर फोन आया. फोन करनेवाले ने कहा कि देखा फोन नहीं उठाने का क्या अंजाम होता है. पैसा नहीं दिया, तो जान भी जायेगी. इसके बाद वीरेंद्र ने घटना की जानकारी सदर पुलिस को दी. थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र ने कहा, मोबाइल सर्विलांस के आधार पर हम लोग जल्द ही रंगदारी मांगनेवालों तक पहुंच जायेंगे. व्यव्सायी को सुरक्षा मुहैय्या करा दी गयी है.
Advertisement
फरदो गोला में फायरिंग
मुजफ्फरपुर. फरदो गोला इलाके में रेवा रोड पर सुरभि ड्रेसेज के मालिक वीरेंद्र कुमार पर फायरिंग की गयी. फायरिंग रंगदारी नहीं होने पर की गयी है. घटना में वीरेंद्र बाल-बाल बच गये. वीरेंद्र से दो दिन पहले दस लाख की रंगदारी मांगी गयी थी. इसके बाद रंगदारी मांगन ेवाले लोग लगातार फोन कर रहे थे, […]
मुजफ्फरपुर. फरदो गोला इलाके में रेवा रोड पर सुरभि ड्रेसेज के मालिक वीरेंद्र कुमार पर फायरिंग की गयी. फायरिंग रंगदारी नहीं होने पर की गयी है. घटना में वीरेंद्र बाल-बाल बच गये. वीरेंद्र से दो दिन पहले दस लाख की रंगदारी मांगी गयी थी. इसके बाद रंगदारी मांगन ेवाले लोग लगातार फोन कर रहे थे, लेकिन वीरेंद्र ने फोन उठाना बंद कर दिया था. वीरेंद्र को दो सुरक्षा गार्ड मुहैया कराये गये हैं. पुलिस फायरिंग करनेवालों को तलाश रही है.
जानकारी के मुताबिक वीरेंद्र कुमार के फोन पर 16 अगस्त को पहली बार कॉल आया था. फोन करनेवाले ने वीरेंद्र से दस लाख की रंगदारी की मांग की थी. इसके बाद वीरेंद्र को रंगदारी के लिए लगातार फोन आने लगे, लेकिन वीरेंद्र ने फोन उठाना बंद कर दिया. बताया जाता है कि 17 अगस्त को कई बार फोन आया, लेकिन वीरेंद्र ने फोन नहीं उठाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement