Advertisement
सात राउंड की फायरिंग
डीएसपी ने कहा तीन, थाना प्रभारी के मुताबिक चार गोली चली साहेबगंज में हमलावरों ने कितनी गोलियां इंजीनियरों पर चलायीं. इसको लेकर मतभेद हो गया है.मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि हमलावरों ने सात राउंड फायरिंग की, जबकि सरैया डीएसपी मनोज कुमार ने बताया तीन राउंड फायरिंग हुई है. आपराधिक किस्म के लोग […]
डीएसपी ने कहा तीन, थाना प्रभारी के मुताबिक चार गोली चली
साहेबगंज में हमलावरों ने कितनी गोलियां इंजीनियरों पर चलायीं. इसको लेकर मतभेद हो गया है.मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि हमलावरों ने सात राउंड फायरिंग की, जबकि सरैया डीएसपी मनोज कुमार ने बताया तीन राउंड फायरिंग हुई है. आपराधिक किस्म के लोग आये थे. वहीं, साहेबगंज थाना प्रभारी दिनेश कुमार यादव ने कहा कि दो अपराधी आये थे. उन्होंने चार गोलियां चलायी हैं. इनमें एक गोली सहायक अभियंता संजय कुमार को लगी है.
विनय
मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल सहित शहर के निजी नर्सिग होम में जन्म के बाद नवजात का वजन मापने का मानक नहीं है. इससे जाने-अंजाने में नवजात के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा है.
नवजात का सही वजन नहीं हो पाता. सरकारी व निजी मैटरनिटी सेंटरों में जिन इलेक्ट्रॉनिक मशीन से नवजात का वजन लिया जाता है, उनका सत्यापन सरकार के माप-तौल विभाग से नहीं है. इसके मानक की गारंटी नहीं है. जन्म के बाद नवजात के वजन के आधार पर ही उसके स्वस्थ होने का पता चलता है. डॉक्टर वजन के अनुसार ही नवजात का इलाज
करते हैं और दवाएं देते हैं. वजन सही नहीं होने पर दवा की मात्र कम या अधिक होने से नवजात का जीवन खतरे में पड़ सकता है. जिले मेंवर्षो से ऐसी ही व्यवस्था चल रही है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने कभी भी सरकारी व निजी मैटरनिटी सेंटरों में प्रयोग होने वाले इलेक्ट्रॉनिक तराजू की जांच की पहल नहीं की. अबतक यह बिलकुल अछूता रहा है. इस ओर किसी भी पदाधिकारी का ध्यान
नहीं गया.
माप-तौल विभाग ने लिया संज्ञान
सरकार के निर्देश के बाद अब माप-तौल विभाग ने इस पर संज्ञान लिया है. विभाग की ओर से सिविल सजर्न को पत्र लिख कर कहा गया है कि नवजात का वजन गंभीर मामला है. लेकिन सरकारी व निजी स्तर पर आज तक इलेक्ट्रॉनिक तराजू की जांच नहीं करायी गयी. बाजार में बिकने वाले तराजू को सही मान कर तौल करना नियम के विपरीत है.
जब तक विभाग की ओर से इलेक्ट्रॉनिक तराजू की सत्यता की जांच नहीं होती, तब तक नवजात के वजन को सही नहीं कहा जा सकता. विभाग ने सीएस को कहा है कि वे अपने अस्पताल के अलावा सभी निजी मैटरनिटी सेंटरों के तराजू का विभाग से सत्यापन करायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement