राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनसंपर्क अभियान को संबोधित करते हुए कहा कि 25 जुलाई की रैली निषाद समाज का राजनीतिक भविष्य तय करेगी. निषाद हुंकार रैली के जरिए पूरे बिहार भर के निषाद एकजुट होकर राजनीतिक हक और अधिकार प्राप्त करेंगे. उन्होंने कहा कि आजादी के सालों बाद तक निषाद को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया है, लेकिन बिहार विधानसभा में ऐसा नहीं होगा. निषाद एकजुटता के बल पर बिहार में निषाद राज कायम करेगा. उन्होंने निषाद हुंकार रैली में लाखों की संख्या में लोगों के आने का आह्वान किया. जनसंपर्क अभियान पहले दिन दरभंगा में समाप्त होगा. दूसरे दिन दरभंगा होते हुए समस्तीपुर, वैशाली होते हुए मुजफ्फरपुर में समाप्त होगा.
Advertisement
हुंकार रैली को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान
मुजफ्फरपुर: निषाद हुंकार रैली को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान में 150 चारपहिया वाहनों के साथ एक हजार कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. सहनी समाज कल्याण संस्था के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने हरि झंडी दिखा कर जन संपर्क अभियान को रवाना किया. जन संपर्क अभियान के पहले दिन मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व दरभंगा के सौ गांवों […]
मुजफ्फरपुर: निषाद हुंकार रैली को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान में 150 चारपहिया वाहनों के साथ एक हजार कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. सहनी समाज कल्याण संस्था के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने हरि झंडी दिखा कर जन संपर्क अभियान को रवाना किया. जन संपर्क अभियान के पहले दिन मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व दरभंगा के सौ गांवों में जन संपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान जगह-जगह पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ कार्यकर्ताओं को जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान जगह-जगह पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया.
मौके पर सांसद अनिल सहनी, विजय सहनी, जयनंदन प्रसाद सहनी, शिव शंकर निषाद, रंजीत सहनी, सुनील सहनी, राज देव मंडल, रामेश्वर सहनी, तेज नारायण सहनी, अजय सहनी, रामा नंद सहनी, विक्रम जयनारायण निषाद, लाल बाबू सहनी, सुनैना देवी, केदार सहनी, गणोश राज आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement