-मामला उर्दू व बंगला टीइटी उर्तीण उम्मीदवारों का – जनता दरबार में फरियाद लगाने पहुंचे दर्जनों छात्र मुजफ्फरपुर : जनता दरबार में फरियाद लेकर पहुंचे उर्दू व बंगला के छात्रों को उस समय निराश होना पड़ा, जब उनके मामले की सुनवाई कर रहे साहब ने बिना सोचे समझे सुनवाई के लिए तीन महीने आगे का डेट दे दिया. छात्रों की शिकायत थी कि उर्दू व बंगला के टीइटी छात्र के नियोजन के लिए 29 जुलाई अंतिम तिथि है. लेकिन किसी नियोजन इकाई द्वारा औपबंधिक सूची उपलब्ध नहीं करायी गयी है. जब वे लोग इसकी शिकायत जनता दरबार में करने पहुंचे तो अधिकारी ने एक अक्तूबर के जनता दरबार में आने का तिथि दे दिया, जबकि नियोजन 29 जुलाई तक ही होना है. इस स्थिति में हमलोगों का भविष्य अंधकार में लगता है. छात्रों ने बताया कि वे लोग कार्यालय का चक्कर लगा कर निराश हो चुके है. औराई बसुआ निवासी रंजीत ठाकुर ने विशेष भू-अर्जन कार्यालय के पेशकार अर्जुन सिंह पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है. पेशकार बताते हैं कि डीएम साहेब के पास फाइल है. वहीं औराई के ही बंसत पंचायत के जन वितरण के डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने डीलर अवध किशोर सिंह पर धांधली का आरोप लगाया है. जनता दरबार में कुल 77 नये व 145 पुराने मामले की सुनवाई हुई. मौके पर उपविकास आयुक्त कॅवल तनुज, एडीएम आपदा भानू प्रताप सिंह, अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र झा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Advertisement
29 जुलाई को बहाली, साहब अक्तूबर में करेंगे सुनवाई
-मामला उर्दू व बंगला टीइटी उर्तीण उम्मीदवारों का – जनता दरबार में फरियाद लगाने पहुंचे दर्जनों छात्र मुजफ्फरपुर : जनता दरबार में फरियाद लेकर पहुंचे उर्दू व बंगला के छात्रों को उस समय निराश होना पड़ा, जब उनके मामले की सुनवाई कर रहे साहब ने बिना सोचे समझे सुनवाई के लिए तीन महीने आगे का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement