30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोटो :: एप्रोज सड़क नहीं बनाने के विरोध में सड़क पर धन रोपनी

फोटो दीपक 1, 2, 3संवाददाता, मुजफ्फरपुरमाड़ीपुर में निर्माणाधीन पुल के नीचे जमे पानी में गुरुवार को लोजपा व दलिता सेना के नेताओं ने स्कूली बच्चों के साथ धन रोपनी किया. इसका नेतृत्व करते हुए लोजपा व दलित सेना के उपाध्यक्ष कुमोद पासवान ने कहा कि इरकॉन कंपनी ने बिना एप्रोज सड़क बनाये पुल निर्माण का […]

फोटो दीपक 1, 2, 3संवाददाता, मुजफ्फरपुरमाड़ीपुर में निर्माणाधीन पुल के नीचे जमे पानी में गुरुवार को लोजपा व दलिता सेना के नेताओं ने स्कूली बच्चों के साथ धन रोपनी किया. इसका नेतृत्व करते हुए लोजपा व दलित सेना के उपाध्यक्ष कुमोद पासवान ने कहा कि इरकॉन कंपनी ने बिना एप्रोज सड़क बनाये पुल निर्माण का काम शुरू कर दिया. पुल निर्माण की धीमी गति व सड़क जर्जर होने के कारण आम लोगों को बहुत परेशानी हो रही. हाल यह है कि पैदल चलना भी मुश्किल है. रेवा रोड, मड़वन, कांटी, पारू, साहेबगंज, लालगंज, छपरा जिला से शहर में आने वाले हजारों लोगों के लिए शहर में आने का एक मुख्य रास्ता है. इसको लेकर पूर्व में भी डीएम को ज्ञापन सौंप गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं रेवा रोड एनएच 102, फरदो गोला, भामा साह द्वार से बीबीगंज, एनएच 28 तक जो सड़क विधान परिषद दिनेश सिंह के घर होते हुए निकलती है, इन सड़कों की स्थिति बहुत ही दयनीय है. तीन दिनों में माड़ीपुर से भगवानपुर, रेवा रोड फरदो गोला, भामा साह से बीबीगंज सड़क ठीक नहीं हुआ तो और बड़ा आंदोलन होगा. धन रोपनी के दौरान अजय कुमार सिंह, लोजपा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष नीरा देवी, अखिलेश ठाकुर, अशोक कुमार, शंभू साह, राज कुमार पासवान, जगदीश पासवान, काशी पासवान, उपमन्यु स्कूल के छात्र सुधांशु शेखर, अनुनय कुमार, विवेक कुमार, सौरव कुमार, नीलम, गौतम, अंकित, संतोष, अशीष, अभिषेक, अनमोल नमन समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें