28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुन्नू ठाकुर गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: कुख्यात राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी मंगलवार को रात करीब दो बजे सुभई जमालपुर के चौर से हुई. सुभई में चुन्नू की ससुराल है. गिरफ्तारी में सीआरपीएफ, कोबरा के साथ एसएसबी के जवानों को लगाया गया था, जिसका नेतृत्व वैशाली एसपी राकेश कुमार कर रहे थे. […]

मुजफ्फरपुर: कुख्यात राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी मंगलवार को रात करीब दो बजे सुभई जमालपुर के चौर से हुई. सुभई में चुन्नू की ससुराल है. गिरफ्तारी में सीआरपीएफ, कोबरा के साथ एसएसबी के जवानों को लगाया गया था, जिसका नेतृत्व वैशाली एसपी राकेश कुमार कर रहे थे. गिरफ्तारी से पहले एसपी ने गोरौल थाना पर बैठक कर रणनीति तय की.
चुन्नू ठाकुर को गिरफ्तार करने के बाद बुधवार की सुबह पुलिस ने उसके छह ठिकानों पर छापेमारी की. पुलिस ने चुन्नू को हथियारों का जखीरा होने की सूचना पर पकड़ा था. इसी को लेकर बुधवार को छापेमारी हुई, लेकिन कुछ भी बरामद नहीं हो सका. वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा व मोतिहारी जिलों में चुन्नू के ठिकानों पर पुलिस पहुंची. इन ठिकानों से हथियार नहीं मिलने की बात सामने आयी है. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
बताया जाता है कि वैशाली के चपुता गांव के पूर्व जिला पार्षद राजेश कुमार ठाकुर की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था. राजेश ने चुन्नू से सहयोग मांगा. इसके बाद चुन्नु सौ-डेढ़ सौ लोगों के साथ हथियार लेकर पहुंचा व जमीन पर राजेश का कब्जे करा दिया. सूत्रों से मिली चुन्नू ठाकुर गिरफ्तार जानकारी के मुताबिक इस बात की भी सूचना थी कि चुन्नू जदयू विधायक सुनील पांडेय के शार्गिदों से मिलनेवाला था और उन्हें हथियार देनेवाला था. इन्हीं सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी का प्लान बनाया.
बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि चुन्नु अपने ससुराल सुभई जमालपुर में है. इसके बाद नक्सलियों व अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाने के लिए पहुंचे अर्धसैनिक बलों के साथ मंगलवार की रात छापेमारी शुरू हुई. बताते हैं कि जब चुन्नु को लगा कि हथियारों के साथ उसका पूरा काफिला गिरफ्तार हो जायेगा, तो उसने जमालपुर चौर से आगे बढ़ कर पुलिस के सामने समर्पण कर दिया. इस दौरान उसके अन्य सहयोगी हथियार लेकर फरार हो गये. जिस समय वह गिरफ्तार हुआ. उस समय शिक्षक सहित तीन और लोग भी शामिल हैं.
आज ट्रांजिट रिमांड पर ले सकती है मुजफ्फरपुर पुलिस
मुजफ्फरपुर. बीस मामलों से ज्यादा में आरोपित चुन्नू ठाकुर को मुजफ्फरपुर पुलिस गुरुवार को ट्रांजिट रिमांड पर ले सकती है. माना जा रहा है कि राम प्रवेश हत्याकांड में उसे रिमांड पर लिया जायेगा और मुजफ्फरपुर लाया जायेगा, ताकि मामले में ज्यादा पूछताछ की जा सके. इसके अलावा हाल में दर्ज रंगदारी के मामले में भी चुन्नू से पूछताछ होगी.
रामप्रवेश हत्याकांड में स्वीकारी संलिप्तता
हाजीपुर में गिरफ्तार चुन्नू ठाकुर से मुजफ्फरपुर की दो थानों की पुलिस ने पूछताछ की है. बताया जाता है कि मिठनपुरा थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने कालीबाड़ी में राम प्रवेश हत्याकांड को लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
राम प्रवेश की हत्या उस समय हुई थी, जब वो चतुभरुज स्थान में काजल नाम की नर्तकी से मिलने जा रहा था. इस मामले में नर्तकी से पूछताछ हुई थी. रुन्नीसैदपुर से गिरफ्तार अजीत कुमार ने खुलासा किया था कि हत्याकांड की योजना चुन्नू ठाकुर के यहां बनी और अमित व मिथिलेश के साथ उसने घटना को अंजाम दिया. अजीत के इसी बयान के आधार पर मिठनपुरा पुलिस चुन्नू ठाकुर से पूछताछ के लिए गयी थी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि चुन्नू ठाकुर के राम प्रवेश हत्याकांड में संलिप्तता स्वीकार करने के बाद उसके हथियारों की खोज भी की जा रही है. इसमें मुजफ्फरपुर पुलिस की टीम लगी हुई है. इधर, बुधवार को ही चुन्नू ठाकुर से पूछताछ के लिए काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र भी हाजीपुर गये थे. उन्होंने हाल में ही थाने में दर्ज कराये गये रंगदारी के मामले में चुन्नू ठाकुर से पूछताछ की है. इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि ये मामले किससे जुड़ा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें