एससेल के अधिकारियों की ओर 30 जुलाई तक जले ट्रांसंफॉर्मरों को बदलने का आश्वासन देने के बाद विधायक अनशन वापस लेने के लिए राजी हुए. डीएम ने जूस पिला कर उनका अनशन समाप्त कराया. पहले श्री कुश्वाहा ने एससेल के डीजीएम नीरज गौड़ को खरी खोटी सुनाई. कहा, आपके कर्मचारी झूठ बोलते हैं.
विधायक के तेवर देख अधिकारी वापस हो गये. वे डीएम के समक्ष ही वार्ता करने की बात बार-बार कह रहे थे. इसके बाद डीएम एस्सेल के अधिकारियों के साथ पैदल ही धरना स्थल पर पहुंचे. अनशन स्थल पर साहेबगंज विधायक राजू कुमार सिंह राजू एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर, हम के जिला संयोजक संजय ठाकुर, गोपाल शाही, विजय कुमार सिंह, प्रभाष सिंह पटेल, रत्नेश पटेल आदि उपस्थित थे.