15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट मार्शल के गवाह बने शहर के दर्शक

फोटो माधवद वे की ओर से वीणा कंसर्ट में की गयी नाटक की प्रस्तुतिकलाकारों के जीवंत अभिनय व निर्देशकीय कुशलता ने दर्शकों को बांधे रखावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर फौजी रामचंदर की कहानी जब नाटक के माध्यम से दर्शकों के बीच प्रस्तुत हुई तो लोग कहानी की नाटकीयता में खो गये. स्वदेश दीपक लिखित नाटक कोर्ट मार्शल […]

फोटो माधवद वे की ओर से वीणा कंसर्ट में की गयी नाटक की प्रस्तुतिकलाकारों के जीवंत अभिनय व निर्देशकीय कुशलता ने दर्शकों को बांधे रखावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर फौजी रामचंदर की कहानी जब नाटक के माध्यम से दर्शकों के बीच प्रस्तुत हुई तो लोग कहानी की नाटकीयता में खो गये. स्वदेश दीपक लिखित नाटक कोर्ट मार्शल में कर्नल सूरत सिंह ने उलझे चरित्र को बखूबी जी कर नाटक की सार्थकता प्रस्तुत की. नाटक की मूल थीम फौजी राम चंदर पर अधिकारी की हत्या करने का मुकदमा था. कर्नल सूरत सिंह की अध्यक्षता में उसकी जांच हो रही थी. जांच के दौरान यह पता चलता है कि कहानी सिर्फ हत्या भर नहीं है, बल्कि इसके पीछे सामाजिक व्यवस्था है, असली समस्या हत्या से बहुत बड़ी है. फिर शुरू होता है कानून व उचित न्याय का मिश्रण. द वे की ओर से वीणा कंसर्ट में प्रस्तुत नाटक में सौरभ कौशिक की निर्देशकीय कुशलता ने इसे जीवंत बना दिया. पात्रगत अभिनय में विशाल कर्ण, प्रशांत कुमार, समरजीत राठौड़, इ.रविंद्र कुमार, अनुराग वत्स, राजेश कुमार, गोविंद शर्मा, अविनाश कुमार, दीपक टंडेल सहित अन्य कलाकारों की भूमिका सराहनीय रही. नाटक को जीवंत बनाने में टीपक टंडेल का संगीत व प्रकाश कुमार की फोटोग्राफी की भूमिका सराहनीय रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें