13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायकों की अनदेखी पर कार्यकर्ता नाखुश : हरेंद्र

मुजफ्फरपुर: भाजपा कार्यकर्ता विधायकों की अनदेखी से नाखुश हैं.कार्यकर्ताओं के साथ समरसता का व्यवहार होना चाहिए. पार्टी संगठनात्मक क्षमता के आधार पर समर्पित कार्यकर्ताओं की टोली के बल पर ही इस मुकाम पर पहुंची है. उनकी भावना को ठेस नहीं पहुंचे, इसका ध्यान रखना सभी की जिम्मेवारी है. यह बातें जिला भाजपा प्रभारी हरेंद्र सिंह […]

मुजफ्फरपुर: भाजपा कार्यकर्ता विधायकों की अनदेखी से नाखुश हैं.कार्यकर्ताओं के साथ समरसता का व्यवहार होना चाहिए. पार्टी संगठनात्मक क्षमता के आधार पर समर्पित कार्यकर्ताओं की टोली के बल पर ही इस मुकाम पर पहुंची है. उनकी भावना को ठेस नहीं पहुंचे, इसका ध्यान रखना सभी की जिम्मेवारी है. यह बातें जिला भाजपा प्रभारी हरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में कही.

उन्होंने कहा कि बूथ कमेटी बनाने के क्रम में जिले के सभी मंडलों के पंचायत अध्यक्ष व प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में यह बात सामने आयी है कि विधायक कार्यकर्ताओं की बात को गंभीरता से नहीं लेते. योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं होने पर भी कार्यकर्ताओं की ओर से आपत्ति जतायी गयी है. लोक सभा चुनाव की चर्चा करते हुए जिला प्रभारी ने कहा कि भाजपा के निचले स्तर के कार्यकर्ता भी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.

जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने जिला कमेटी के नये मंच व मोरचा की घोषणा की. 20 सदस्यीय मंच व मोरचा में आधे नये चेहरे हैं. जिलाध्यक्ष ने बताया कि मंच व मोरचा का आगे विस्तार किया जायेगा. 18 मई को मंच मोरचा की नयी कमेटी की बैठक होगी. चुनावी तैयारी को लेकर जिले में 2600 बूथों की कमेटी तैयार की गयी है. प्रत्येक बूथ पर 20 सक्रिय सदस्यों को शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें