मुजफ्फरपुर: शंभु-मंटू के शार्गिद जुगनू ओझा के घर मंगलवार को पटना से सब इंस्पेक्टर नरेश शर्मा के नेतृत्व में आयी टीम ने हथौड़ी पुलिस के सहयोग से कुर्की की कार्रवाई की. जुगनू हथौड़ी थाना क्षेत्र के अम्मा गांव का रहने वाला है. उसकी पत्नी अर्चना कुमारी मधेपुरा पंचायत की मुखिया है.
बताया जाता है कि एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर ने 2012 में ही आर्थिक अपराध इकाई थाना पटना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें शंभु-मंटू सहित उसके गिरोह के बीस सदस्यों पर मामला दर्ज किया गया था. इन पर सीपीडब्ल्यूडी के ठेका को मैनेजर करने व रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया था. इओडबल्यू में कार्यरत इंस्पेक्टर राजीव कुमार को अनुसंधानक बनाया गया था. तीन साल की जांच के दौरान शंभु-मंटू समेत उसके गिरोह के बीस सदस्यों पर पर्यवेक्षण के दौरान मामला सत्य पाया गया. आइओ राजीव ने बताया कि शंभु-मंटू फिलहाल मुजफ्फरपुर जेल में बंद है, जबकि जुगनू ओझा तीन साल से इस कांड में फरार है.
कोर्ट से उसके खिलाफ वारंट निर्गत है. फरार होने के कारण कोर्ट के आदेश पर उसके पैतृक गांव में घर की कुर्की की गयी है. यहां बता दें कि अम्मा गांव निवासी जुगनू का हाल में ही मकसूदपुर गैंग वार में नाम आया था. कटरा थाना के धनौर गांव निवासी धमेंद्र उर्फ जुगनू के पकड़े जाने के बाद खुलासा हुआ था कि मकसूदपुर लाइन होटल पर मिठु व मनोज मिश्र की हत्या में वह शामिल था. उसके साथ छह अन्य अपराधी भी शामिल थे.