वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसुखाड़ के संकेतों के बीच धान व मक्का की खेती करने वाले किसानों को राहत देने वाली खबर है. धान का बिचड़ा बचाने के लिए सरकार ने जिले को 3.17 करोड़ रुपये दिये हैं. कृषि विभाग की मदद से आपदा प्रबंधन विभाग इस राशि को प्रखंडवार बांटने में जुटा है. किसानों को एक एकड़ बिचड़ा में सिंचाई के लिए पैसे दिये जायेंगे. बिचड़ा बचाने के लिए डीजल पर 25 रुपये प्रति लीटर की दर से अनुदान दिया जायेगा. एक किसान अधिकतम 10 लीटर डीजल के लिए लाभ प्राप्त कर सकता है. जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि किसानों को बिचड़ा बचाने के चिंतित होने की जरू रत नहीं है. सरकार ने बिचड़ा बचाने के लिए दो सिंचाई का पैसा उपलब्ध करा दिया है. साथ ही, धान की रोपनी व मक्का को सुखाड़ से बचाने के लिए पटवन का भी पैसा सरकार देगी. डीजल अनुदान अनुश्रवण समिति के सामने डीजल अनुदान का पैसा वितरण करना है. किसान अपने पड़ोस के किसानों से आवेदन को सत्यापित करवा कर कृषि समन्वयक को देंगे. कृषि समन्वयक इस आवेदन को प्रखंड कार्यालय में जमा करेंगे. कृषि विभाग 15 अक्तूबर तक के डीजल बिल पर अनुदान देगा. इसके बाद वाला डीजल बिल मान्य नहीं होगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
धान का बिचड़ा बचाने के लिए मिला 3.17 करोड़
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसुखाड़ के संकेतों के बीच धान व मक्का की खेती करने वाले किसानों को राहत देने वाली खबर है. धान का बिचड़ा बचाने के लिए सरकार ने जिले को 3.17 करोड़ रुपये दिये हैं. कृषि विभाग की मदद से आपदा प्रबंधन विभाग इस राशि को प्रखंडवार बांटने में जुटा है. किसानों को एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement