वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्तर बिहार में मॉनसून बेहद कमजोर है. आसमान में मॉनसून के बादल हल्के छाये हैं. लेकिन झमाझम बारिश के मौसम में बूंदाबांदी भी नहीं हो रही है. अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना कम दिख रही है. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश हो सकती है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि एक जुलाई तक के मौसम पूर्वानुमान की अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान मेंे मॉनसून के हल्के से मध्यम बादल छाये रहेंगे. इस अवधि में उत्तर व मध्य बिहार के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. एक-दो स्थानों पर अच्छी बारिश हो सकती है. छह से दस किलोमीटर प्रति घंटा की गति से पुरबा हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में करीब 70 से 85 प्रतिशत व दोपहर में 45 से 60 प्रतिशत रहने का अनुमान है. इस बीच न्यूनतम तापमान 23 से 27 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान के 30 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35़ 8 व न्यूनतम तापमान 25़ 8 रिकॉर्ड किया गया.
Advertisement
मॉनसून कमजोर, नहीं बरस रहे बादल
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्तर बिहार में मॉनसून बेहद कमजोर है. आसमान में मॉनसून के बादल हल्के छाये हैं. लेकिन झमाझम बारिश के मौसम में बूंदाबांदी भी नहीं हो रही है. अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना कम दिख रही है. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश हो सकती है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement