मुजफ्फरपुर : शहर पर लोड कम करने के लिए रिंग रोड की कवायद काफी दिनों से चल रही है. पथ निर्माण विभाग ने इसके लिए एक्शन प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है. इसे तैयार करने के बाद प्रस्ताव में डाला जायेगा. स्वीकृति मिलते ही इसका स्टीमेट तैयार कर फिर सरकार से स्वीकृति ली जायेगी.
इसके बाद इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी. जो रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव है, उसमें एनएच 57 के मझौली से रजवाड़ा घाट होते हुए मुशहरी होकर मनियारी के काजी इंडा होकर पुरुषोत्तमपुर से फिर मधौल में फोर लेन सड़क से इसको जोड़ा जायेगा.
रिंग रोड बनने से दरभंगा से पटना जाने वाले वाहनों को मझौली से ही पटना के लिए मोड़ दिया जायेगा. इससे पटना जाने वाले लोगों को कम दूरी तय करनी होगी. इसके साथ ही शहर पर भार कम होगा. इस सड़क के निर्माण में 400 से 500 करोड़ की लागत का अनुमान लगाया जा रहा है.
अब तक जो योजना बनायी जा रही है, उसमें सड़क की चौड़ाई 10 मीटर तक होगी. पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अंजनी कुमार ने बताया कि एक्शन प्लान डालने की तैयारी की जा रही है. इसकी स्वीकृति मिलते ही इस्टीमेट व आगे की कार्रवाई की जायेगी.
जीरो माइल से फोर लेन तक बनेगी टू लेनसड़क
जीरो माइल चौक से एसकेएमसीएच होते हुए फोर लेन तक जोड़ने वाली सड़क का निर्माण जल्द किया जायेगा. यह सड़क 2.8 किमी तक बनेगी. इसकी चौड़ाई 10 मीटर होगी. यानी की यह सड़क टू लेन बनेगी. इस सड़क के बन जाने से जीरो माइल चौक से मेडिकल तक जाम की समस्या बनी रहती है, उससे छुटकारा मिलेगा. इसमें करीब 10 करोड़ लागत आने का अनुमान है.
पहले यह सड़क एनएच वन के पास था. लेकिन एनएच वन के पास कोई सड़क नहीं रह जाने के बाद इसे किसी विभाग को हैंडओवर नहीं किया गया था. इससे सड़क की स्थिति खराब हो गयी थी. अब इस सड़क को पथ निर्माण विभाग वन के हवाले कर दिया गया है. विभाग के सहायक अभियंता अंजनी कुमार ने बताया कि सड़क के निर्माण के लिए इस्टीमेट तैयार कर लिया गया है. स्वीकृति मिलते ही टेंडर कर निर्माण शुरू कर दिया जायेगा.