गायघाट: प्रखंड के बाघाखाल पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय दहिला दूसाध टोला में अनियमितता को लेकर बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने तालाबंदी कर पठन-पाठन ठप कर दिया. तालाबंदी का नेतृत्व अखिल भारतीय दूसाध उत्थान परिषद के पंचायत अध्यक्ष मदन पासवान ने किया. विद्यालय में तालाबंदी की सूचना एक सप्ताह पूर्व ही विभागीय पदाधिकारी को दी गयी थी.
विद्यालय की शिक्षा समिति के सचिव कृष्णा कुमारी ने बताया कि विद्यालय में मात्र एक शिक्षक के रहने से पठन-पाठन हमेशा बाधित रहता है. विद्यालय के एक शिक्षक सुनील राउत का स्थानांतरण पंचायत के मुखिया ने दूसरे विद्यालय में कर दिया. इसे बाद में इसे डीपीओ ने अवैध करार देते हुए स्थानांतरण को रद्द कर दिया. सुनील राउत को मुखिया द्वारा इस विद्यालय में योगदान नहीं करने दिया जा रहा है़ ग्रामीणों की माने तो मध्याह्न् भोजन जुलाई से ही बंद है. लेकिन मिड डे मील का वाउचर प्रतिमाह भेजा जा रहा है.
विद्यालय में वित्तीय वर्ष 2012-13 का पोशाक राशि का भी वितरण नहीं किया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक विद्यालय में व्याप्त अनियमितता की जांच नहीं होगी तालाबंदी जारी रहेगा. बीइओ रजनी कुमारी ने कहा कि उन्होंने संकुल समन्वयक के माध्यम से ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया था, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. वे स्वयं गुरुवार को इस संबंध में पहल करेगी.
मड़वन प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के प्रावि मिठनपुरा में व्याप्त कुव्यवस्था से तंग आकर बुधवार को विद्यालय की अध्यक्ष कोमल देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय में मेनू के अनुसार मध्याह्न् भोजन नहीं बनता है. बुधवार को स्कूल में 12 बजे तक छात्रों का हाजिरी नहीं बना था. प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद झा अक्सर विद्यालय से गायब रहते है.
विद्यालय समिति की अध्यक्ष कोमल देवी ने बताया कि इस संबंध में प्रखंड मुख्यालय में पहले शिकायत की गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में तीन शिक्षक है. एक छुट्टी पर है, जिससे व्यवस्था थोड़ी लचर है. बीइओ शारदा कुमारी ने बताया कि मुङो जानकारी नहीं है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
पारू के चार शिक्षकों से स्पष्टीकरण
देवरिया कोठी. पारू प्रखंड के उत्क्रमित मवि मझौलिया दक्षिणी में विगत छह सितंबर को शिक्षिका के साथ छेड़खानी मामले में प्रति नियोजन आदेश को नहीं मानने पर चार शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. स्पष्टीकरण की मांग शिक्षक नियोजन के अध्यक्ष सह बीडीओ सुनील कुमार सिंह ने की. जानकारी हो कि छह सितंबर को एक शिक्षिका के साथ शिक्षक द्वारा छेड़खानी के विरोध में ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ दिया था. विधायक अशोक कुमार सिंह, बीडीओ, बीइओ रेणु ठाकुर ने मामले की जांच की थी. बीइओ ने विद्यालय के शिक्षक अमीर हैदर अंसारी को प्रावि कमलपुरा मुसहर,मुकुंद भूषण को मवि बहदीनपुर, शिक्षिका इशरत परवीन को मझौलिया नीमपट्टी व यासमीन परवीन को प्रावि पारू कस्बा में प्रतिनियोजित करने के लिए पत्र जारी किया था, लेकिन चारों शिक्षकों ने पत्र लेने से इनकार कर दिया. बीडीओ ने सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है.
पोशाक राशि का वितरण .कटरा. मवि मधेपुरा में बुधवार को एचएम लक्ष्मण बिहारी की अध्यक्षता में शिविर लगा क र 156 छात्रों के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया. मौके पर रंजना कुमारी, राकेश राम, ललिता , चिंता कमलेंद्र तिवारी, लालबाबू सहनी, मनोज तिवारी आदि मौजूद थे.