Advertisement
वाइ-फाइ से लैस होंगे पीजी विभाग
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में नैक की तैयारी के तहत जल्द ही सभी पीजी विभागों में जल्द ही वाइ-फाइ की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. ताकि छात्र-छात्रओं को इंटरनेट एजुकेशन की सुविधा मिल सके. यही नहीं, प्रत्येक विभाग में एक-एक स्मार्ट क्लास का भी निर्माण होगा. इसमें ब्लैक बोर्ड या चौक की आवश्यकता नहीं होगी. यह […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में नैक की तैयारी के तहत जल्द ही सभी पीजी विभागों में जल्द ही वाइ-फाइ की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. ताकि छात्र-छात्रओं को इंटरनेट एजुकेशन की सुविधा मिल सके. यही नहीं, प्रत्येक विभाग में एक-एक स्मार्ट क्लास का भी निर्माण होगा. इसमें ब्लैक बोर्ड या चौक की आवश्यकता नहीं होगी. यह फैसला गुरुवार को कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने सभी विज्ञान विषयों के विभागाध्यक्षों के साथ हुई समीक्षा बैठक में लिया.
छात्रों को उपलब्ध कराये जायेंगे जर्नल
कुलपति कार्यालय में आयोजित इस बैठक में विभागों में अब तक हुई तैयारियों का जायजा भी लिया गया. इसके लिए विभागाध्यक्ष अपने यहां हुए कार्यशाला, सेमिनार, संगोष्ठी का विस्तृत ब्योरा ले कर आये थे. प्रत्येक विभागाध्यक्षों ने कुलपति को तीन-तीन जर्नल की सूची भी उपलब्ध करायी. विवि प्रशासन उनमें से कोई एक जर्नल सब्सक्राइब करेगा, ताकि छात्र-छात्रएं उसे पढ़ सके. फिलहाल किसी विभाग में जर्नल की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
विभागों में खुलेगा स्टूडेंट काउंसेलिंग सेल
कुलपति ने सभी विभागाध्यक्षों को अपने-अपने विभाग में स्टूडेंट काउंसेलिंग सेल, पैरेंट-टीचर सेल, प्लेसमेंट सेल, छात्रओं के लिए सेक्सुअल हरासमेंट सेल, स्टूडेंट वेलफेयर सेल सहित अन्य कमेटियों के गठन का निर्देश दिया. कमेटियों में संबंधित विभागों के वरीय शिक्षकों को शामिल किया जायेगा.
बैठक में विवि सलाहकार सह एलएस कॉलेज प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव, विकास अधिकारी डॉ कल्याण कुमार झा सहित भौतिकी, रसायन, बॉटनी, जूलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के प्रतिनिधि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement