-अहियापुर के रसुलपुर का है सुनील-मदन व गुडि़या है जेल में बंद-21 अप्रैल को हुई थी लूट की घटना -हथियार के खोज में जुटी रही पुलिस वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर बीनूनगर मोहल्ले में माइक्रो फाइनेंस की कंपनी सैटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड के कर्मचारी रविंद्र कुमार से 21 अप्रैल को 92 हजार रुपये लूट मामले में पुलिस ने मंगलवार को रसुलपुर गांव से सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है. उसने लूट में संलिप्तता स्वीकार की है. उसकी निशानदेही पर सहबाजपुर गांव के बांसवारी में दारोगा की चोरी हो गयी पिस्टल की खोज मेटल डिटेक्टर से की गयी. हालांकि कोई सामान बरामद नहीं हो सका. थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने बताया कि उसके घर पर छापेमारी उसे पकड़ा गया है. उसके साथी मदन प्रसाद व गुडि़या को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पूछताछ में उसने बताया कि मदन सहबाजपुर में रूदल ठाकुर के मकान में रहता था. घर के पास ही बांसबारी मेें वह हथियार छिपा कर रखता था. इसी सूचना पर छानबीन की गयी. मौके पर एसआइ विश्वमोहन चौधरी, अशोक दास भी मौजूद थे. बुधवार को उसे जेल भेजा जायेगा. यहां बता दें कि पिस्टल के बल पर तीन अपराध कर्मियों ने कर्मचारी रविंद्र से 92 हजार रुपये लूट लिया था. रविंद्र वैशाली जिले के महुआ थाना के फतेहपुर पकड़ी गांव के रहने वाला है.
Advertisement
फाइनेंस कर्मी से 92 हजार लूट में सुनील गिरफ्तार
-अहियापुर के रसुलपुर का है सुनील-मदन व गुडि़या है जेल में बंद-21 अप्रैल को हुई थी लूट की घटना -हथियार के खोज में जुटी रही पुलिस वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर बीनूनगर मोहल्ले में माइक्रो फाइनेंस की कंपनी सैटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड के कर्मचारी रविंद्र कुमार से 21 अप्रैल को 92 हजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement