मुजफ्फरपुर. दुभाग्यपूर्ण है कि बिहार में सामाजिक कार्यकर्ताओं का महत्व समाप्त हो गया है. सबसे दुख की बात यह है कि जो लोग संघर्ष के बदौलत बिहार की सत्ता हासिल की है. वे सामाजिक जीवन जीने वाले लोगों का महत्व समाप्त कर रहे है. उक्त बातें भोजपुर के विधायक दिनेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट गोली कांड में दोषी करार दिये गये रामनरेश यादव, नवल किशोर राय, मोहन कुमार सिंह,राम लक्षण सिंह कुुशवाहा, मनोज कुमार, मो असद,महेंद्र यादव, कौशल किशोर राय, अनिल कुमार सिंह चुम्मन, विश्वनाथ बुंदेला, सूर्यदेव राय, विपिन बिहारी यादव, मदन राय, विनोद प्रसाद से शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में मिलने के बाद कारा परिसर में कहीं. उन्होंने कहा कि जिस केश में दो सांसद और वर्तमान विधायक सहित अन्य साथियों को सजा हुई है. उसमें सही अनुसंधान के अभाव में उन लोगों को सजा मिली है. जिस आंदोलन में एक पूर्व विधायक की हत्या हो गयी. उसमें आंदोलनकारी को ही केश में फंसा दिया गया. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे. और मांग करेंगे कि जिन लोगों की उस आंदोलन के दौरान मौत हुई. उनके परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जो केस किया है. उसे राज्य सरकार तत्काल अभियोजन की स्वीकृति दें. अगर राज्य सरकार तत्काल निर्णय नहीं लेती है तो चंपारण के गांधी सत्याग्रह स्थल से गांधी मैदान पटना गांधी जी की मूर्ति तक पदयात्रा किया जायेगा. जेल में सब से मिलने के बाद दिनेश कुमार एसकेएमसीएच जोकर मो अनवारुल हक से भी मिले. मिलने वालों में प्रमोद सिंह, जर्नादन सिंह, मनोज कुमार प्रभाकर, दिलीप कुमार, मनीष कुमार, मनोज रजक, संजय कुमार, मनोरंजन राम, सुनील कुमार, ओम प्रकाश आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिहार में सामाजिक कार्यकर्ताओं का महत्व समाप्त
मुजफ्फरपुर. दुभाग्यपूर्ण है कि बिहार में सामाजिक कार्यकर्ताओं का महत्व समाप्त हो गया है. सबसे दुख की बात यह है कि जो लोग संघर्ष के बदौलत बिहार की सत्ता हासिल की है. वे सामाजिक जीवन जीने वाले लोगों का महत्व समाप्त कर रहे है. उक्त बातें भोजपुर के विधायक दिनेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट गोली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement