28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीआर में व्यापक गड़बड़ी सैकड़ों रोल नंबर गायब

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के स्नातक पार्ट वन परीक्षा के टीआर की छपाई में व्यापक गड़बड़ी हुई है. कई कॉलेजों के टीआर में दर्जनों छात्र-छात्राओं के रौल नंबर गायब हैं. इसका खुलासा अंकों की पोस्टिंग के दौरान हुआ है. मामला सामने आने पर टेबुलेशन निदेशक ने कॉलेजों से आये मेन स्क्रिप्ट से रौल नंबर का […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के स्नातक पार्ट वन परीक्षा के टीआर की छपाई में व्यापक गड़बड़ी हुई है. कई कॉलेजों के टीआर में दर्जनों छात्र-छात्राओं के रौल नंबर गायब हैं. इसका खुलासा अंकों की पोस्टिंग के दौरान हुआ है. मामला सामने आने पर टेबुलेशन निदेशक ने कॉलेजों से आये मेन स्क्रिप्ट से रौल नंबर का मिलान कर टीआर में रौल नंबर चढ़वाना शुरू किया तो पता चला कि 22 कॉलेजों ने अभी तक मेन स्क्रिप्ट भेजा ही नहीं है.

ऐसे में बड़ी संख्या में रिजल्ट पेंडिंग होने की आशंका बढ़ गयी है. इस संबंध में टेबुलेशन निदेशक ने परीक्षा विभाग के कर्मचारियों से संपर्क किया है. उन्हें परीक्षा के समय कॉलेजों को उपलब्ध कराये गये रौल नंबर की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि उसके आधार पर यह पता लगाया जा सके कि कौन सा रौल नंबर किस कॉलेज का है. और उसके आधार पर मार्क्‍स की पोस्टिंग की जा सके.

इस मामले ने विवि में प्रबंधन की पोल खोल दी है. दरअसल, इस साल परीक्षा बोर्ड ने स्नातक की परीक्षाओं में पेंडिंग संस्कृति को खत्म करने के लिए एक अहम फैसला लिया था. इसके तहत सभी कॉलेजों को उनके यहां से परीक्षाओं में शामिल छात्रों के नाम, रौल नंबर, पंजीयन संख्या आदि की सूचना की हार्ड व सॉफ्ट कॉपी परीक्षा विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. ताकि नाम, रौल नंबर, पंजीयन आदि में गड़बड़ी होने की स्थिति पर रिजल्ट से पूर्व ही उसे सुधारा जा सके. इस संबंध में सभी कॉलेजों को पत्र भी लिखा गया था. बावजूद बाइस कॉलेजों से मांगी गयी सूचनाओं की हार्ड या सॉफ्ट कॉपी नहीं भेजी गयी है. इसमें अंगीभूत व संबद्ध दोनों कॉलेज शामिल हैं. यह पहला मौका नहीं है जब कॉलेज प्रबंधन ने विवि प्रशासन के फैसले की अनदेखी की है. इससे पूर्व विवि प्रशासन की स्नातक की स्पेशल परीक्षा शुरू करने का आदेश भी हवा-हवाई साबित हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें