22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूटीएस काउंटर पर युवती को महिला सुरक्षाकर्मी ने मारा थप्पड़

फोटो : दीपक 34- महिला काउंटर पर टिकट लेने गयी थी मनीषा- महिला सुरक्षाकर्मी पर लगाया दुर्व्यहार का आरोप- दिल्ली में इंजीनियर है मोतिहारी गम्हरिया कला की युवतीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर से मोतिहारी जाने के लिए यूटीएस काउंटर पर टिकट लेने गयी मोतिहारी निवासी मिथिलेश कुमार की इंजीनियर पुत्री मनीषा कुमारी को वहां तैनात महिला सुरक्षाकर्मी ने […]

फोटो : दीपक 34- महिला काउंटर पर टिकट लेने गयी थी मनीषा- महिला सुरक्षाकर्मी पर लगाया दुर्व्यहार का आरोप- दिल्ली में इंजीनियर है मोतिहारी गम्हरिया कला की युवतीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर से मोतिहारी जाने के लिए यूटीएस काउंटर पर टिकट लेने गयी मोतिहारी निवासी मिथिलेश कुमार की इंजीनियर पुत्री मनीषा कुमारी को वहां तैनात महिला सुरक्षाकर्मी ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. वह दिल्ली से मुजफ्फरपुर आयी थी. उसे ट्रेन से मोतिहारी दरघा थाना के गम्हरिया कला गांव जाना था. इस बाबत युवती ने जीआरपी में महिला सुरक्षाकर्मी के खिलाफ शिकायत की है. बताया जाता है कि मनीषा दिल्ली में इंजीनियर है. वह दोपहर में सप्तक्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली से मुजफ्फरपुर आयी थी. उसे अपने घर मोतिहारी के गम्हरिया गांव जाना था. वह यूटीएस काउंटर के महिला खिड़की पर टिकट लेने पहुंची. जहां पहले से बड़ी संख्या में पुरुष खड़े थे. मनीषा ने महिला सुरक्षाकर्मी से इसकी शिकायत की. लेकिन उक्त महिला सुरक्षाकर्मी ने मामले में संज्ञान लेने के बजाय मनीषा के साथ दुर्व्यहार करने लगी. इसका विरोध करने पर महिला सुरक्षाकर्मी ने मनीषा को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद मनीषा रेल थाना पहुंची और महिला सुरक्षाकर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. मनीषा ने बताया कि वह महिलाकर्मी का नाम नहीं जानती, लेकिन चेहरा से उसे पहचान सकती है. बता दें कि सोमवार को महिला यूटीएस काउंटर के पास आरक्षी रीता देवी तैनात की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें