17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 मिनट में लूटे तीन पेट्रोल पंप

औराई/मीनापुर: दो बाइक सवार चार अपराधियों ने गुरुवार की रात मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रोड एनएच 77 स्थित तीन पेट्रोल पंपों को लूट लिया. घटना को अपराधियों ने एक घंटा के अंदर में अंजाम दिया. फरार होते समय लुटेरों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की. इसके बाद भी पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने लुटेरों का पीछा […]

औराई/मीनापुर: दो बाइक सवार चार अपराधियों ने गुरुवार की रात मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रोड एनएच 77 स्थित तीन पेट्रोल पंपों को लूट लिया. घटना को अपराधियों ने एक घंटा के अंदर में अंजाम दिया. फरार होते समय लुटेरों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की. इसके बाद भी पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने लुटेरों का पीछा नहीं छोड़ा. इस वजह से दो लुटेरों को बाइक छोड़ कर पैदल भागना पड़ा, जिन्हें पकड़ने के लिए देर रात तक नाकेबंदी जारी थी.
बताया जाता है कि पहले रात करीब दस बजे औराई थाना के बेदौल असली गांव स्थित दिनेश राय की पत्नी नीलम देवी के पेट्रोल पंप पर धावा बोला. यहां कुछ लोग तेल भरवा रहे थे. बाइक खड़ी करने के बाद दो लुटेरे बाहर रहे और दो पेट्रोल पंप के काउंटर के अंदर चले गये. इन लोगों ने हथियारों का भय दिखा कर लूट की और फिर वहां से फरार हो गये.
लूट के बाद दो बाइक पर सवार चारों अपराधकर्मी मुजफ्फरपुर की ओर बढ़े. मीनापुर थाना क्षेत्र के रामपुर हरि स्थित रामबालक राय के पेट्रोल पंप पर पहुंचे. यहां भी इन लोगों ने पेट्रोल पंप को लूट लिया.
इसके बाद से चारों अपराधी फिर मुजफ्फरपुर की ओर बढ़े और मकसुदपूर स्थित राजद नेता मुन्ना यादव की मां सरोज एचपी पेट्रोल पंप पर पहुंच कर लूटपाट शुरू कर दी. यह पंप मुन्ना यादव के भाई राजेश कुमार के नाम से है. पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने लूट का विरोध किया. मुन्ना यादव ने बताया कि उनके पेट्रोल पंप से लगभग दो लाख रुपये की लूट हुई है. दो अन्य पेट्रोल पंपों से कितना लूटा गया है इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पायी थी, लेकिन ये कहा जा रहा था कि वहां से भी लाखों की लूट हुई है. बताया जाता है कि बीच बेदौल व रामपुर हरि पेट्रोल पंप के कर्मचारी व कुछ अन्य लोग लुटेरों का पीछा करते हुये मकसूदपुर पहुंच गये, लेकिन तब तक लुटेरे यहां से भी पंप लूट कर फरार हो चुके थे. इसके बाद तीनों पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने पीछा करना शुरू किया. बताते हैं कि चारों अपराधियों के पास हथियार थे. दहशत फैलाने के लिए इन लोगों ने मकसूदपुर पंप से जाते समय चार-पांच राउंड हवाई फायरिंग भी की और मुजफ्फरपुर की ओर भागने लगे.
अपराधियों के फायरिंग के बाद भी पेट्रोल पंप कर्मियों ने उनका पीछा करना नहीं छोड़ा. इसी बीच खुद को घिरता देख लुटेरों ने महमूदपुर होटल के समीप एक बाइक छोड़ दी और पैदल ही खेतों की ओर भाग गये, जबकि एक बाइक पर सवार दो अपराधी वहां से भाग निकले. इधर, सूचना मिलने के बाद औराई, मीनापुर व अहियापुर की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. वहां पहले से मौजूद पेट्रोल पंप कर्मी पहले से मौजूद थे. ये लोग वहीं मौके पर की थे. इनका कहना था कि पैदल भागे लुटेरे पकड़ में आ सकते हैं. देर रात डेढ़ बजे खबर लिखे जाने तक पेट्रोल पंप कर्मी मौके पर डटे थे.
बताते हैं कि इसी बीच एक बाइक पर सवार दो लोग मकसूदपुर से गुजरे, तो उन लोगों को लगा कि लुटेरे आ गये हैं. उक्त लोगों ने दोनों बाइक सवारों को खदेड़ा, लेकिन वो उन्हें पकड़ने में सफल नहीं हो सके. इधर, आसपास के लोग भी लुटेरों को पकड़ने के लिए सड़क पर उतर आये थे. इन लोगों ने भी आसपास के गावों में नाकेबंदी शुरू कर दी. इधर, पुलिस अधिकारी भी लुटेरों की खोज में देर रात तक लगे थे. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लूट की घटना रात दस बजे शुरू हुई, जो रात ग्यारह बजे तक चली. मीनापुर थाना प्रभारी मिथिलेश झा ने बताया कि लुटेरों को चिह्नित कर लिया गया है. उन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें